छात्राओं से छेड़-छाड़, एक शिक्षक निलंबित 4 को नोटिस जारी


छात्राओं से छेड़-छाड़ मामले में एक शिक्षक निलंबित, चार को नोटिस जारी

सागर |  स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ की घटना घटित होने पर प्राथमिक शाला मुहली खुर्द, (परसोन) विकास खण्ड मालथौन-सागर के प्राथमिक शिक्षक भरत सिंह लोधी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। साथ ही विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विकास खण्ड-मालथौन जीपी अहिरवार, विकास खण्ड स्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र मालथौन  विजय सिंह ठाकुर, जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी परसोन जनशिक्षा केन्द्र-शास.उ.मा.वि. परसोन, विकास खण्ड-मालथौन जगदीश राय, जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र-शास.उ.मा.वि. परसोन, शंकरलाल सोनी को कारण बताओ नोटिस दिया गया। बता दें कि  प्राथमिक शाला मुहली खुर्द, (परसोन) विकास खण्ड मालथौन-सागर के द्वारा संस्था की दो छात्राओं के साथ छेडखानी किये जाने पर छात्राओं के परिजनों द्वारा पुलिस थाना खिमलासा-खुरई, जिला सागर में शिकायत दर्ज कराई। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मालथौन के प्रतिवेदन से घटना की पुष्टि होना पाया गया। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द जैन द्वारा कलेक्टर के निर्देश पर भरत सिंह लोधी प्राथमिक शिक्षक को निलंबित करते हुए अन्य को कारण बताओं नोटिस दिया गया। साथ ही उक्त कारण बताओं नोटिस का जबाव दो दिन में देने का आदेश दिया गया है। उत्तर समय सीमा में प्राप्त नहीं होने अथवा समाधान कारक नहीं पाये जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। 

Comments

Popular posts from this blog

आराधना, साधना, धर्म की प्रभावना अवगुणों का अभाव ही चौमासा : आर्यिका सूत्रमती माताजी

आरोपी को पकड़ने की मांग, गांव में पहुंच रहे कई संगठन के लोग