मालथौन-बीना मार्ग का संपर्क टूटा, पुल पुलिया उफान पर



मालथौन बीना मार्ग का संपर्क टूटा

सुरेन्द्र जैन मालथौन। 

बुधवार दोपहर से लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हैं ,मालथौन बीना मार्ग का संपर्क टूट गया। यहां पढ़ने वाले छोटे पुल पुलिया उफान पर है | आवागमन अवरुद्ध हो गया है |

मालथौन खिमलासा तथा बीना खिमलासा मार्ग के झाड़ियां बुढ़नपुरा नदी पुल पर बारिस का अधिक पानी आ जाने से मार्ग अवरुद्ध हो गया जिससे दोनों तरफ की यात्रियों फंसकर रह गए।

  लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो नगर व आसपास के कुछ निचली इलाको में पानी भरने से रहवासियों को परेशानी का सामने उठाना पड़ा।

Comments

Popular posts from this blog

50 हजार की रिश्वत ले रहे थे संयुक्त आयुक्त, पकड़े गए

कलेक्टर का पायलेट प्रोजेक्ट विफल करने में लगे अधीनस्त, NH-44 पर ट्रक से कुचले चार गौवंशी