नदी में गिरा अरहर दाल से भरा ट्रक, पुलिस ने बचाई ड्राइवर की जान



अण्डेला नदी में गिरा अरहर दाल से भरा ट्रक, पुलिस की सूझबूझ से ड्राइवर की बची जान, करया अस्पताल में भर्ती

सुरेन्द्र जैन मालथौन।

 स्टेट हाइवे मालथौन बीना रोड के अण्डेला नदी के पुल से अनियंत्रित होकर दाल से भरा ट्रक जा गिरा। ट्रक में भरी दाल की बोरिया नदी में बिखर गई। नदी में से बमुश्किल ट्रक के अंदर फंसे जीवित ड्राइवर को निकाला गया। पुलिस की तत्परता से ड्राइवर की जान बच सकी, गंभीर हालत में 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि दस बजे के तकरीबन बीना से दिल्ली राहर दाल भरकर जा रहा था अण्डेला नदी के पुल से ट्रक पुल से नीचे गिर गया हादसे की आवाज सुनकर लोग पहुच गए , रहवासियों द्वारा तत्काल डायल 100 और पुलिस थाना पुलिस को सूचना दी मौके पहुची पुलिस ने घटना का जायजा लिया। पुलिस ने तत्काल गंभीरता दिखाते हुए ट्रक के अंदर बुरी तरह से फंसे ड्राइवर को निकालने के लिए टोल प्लाजा मालथौन से हाइड्रा वाहन को बुलवाया जिसकी मदद से कढ़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को निकाला गया तत्काल घायल स्थिति में ड्राइवर को 108 एम्बुलेंस से सीएससी भेजा गया जहां प्राथमिक के उपरांत जिला अस्पताल रेफर किया गया । थाना प्रभारी अशोक यादव ने बताया कि रविवार की रात्रि 10 बजे के लगभग परचून से भरा ट्रक अण्डेला पुल के नीचे गिरने की सूचना मिली।मौके तत्काल पुलिस बल के साथ पहुचकर देखा कि डाइवर अंदर फसा था। आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए थे। टोल प्लाजा के हाइड्रा गाड़ी को बुलाकर कढ़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को निकाला गया जिसे 108 की मदद से जिला अस्पताल रेफर किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

मौसी ने भतीजे और उसके दोस्तों से कराई आशिक की हत्या

नदी में गिरा अरहर दाल से भरा ट्रक, पुलिस ने बचाई ड्राइवर की जान