सावधान, कलेक्टर की भी बना डाली फर्जी ID, अज्ञात भेज रहा friend request


सागर | सोशल मीडिया के बड़ते चलन और आपाधापी में फ्राड गिरी भी चरम पर है | इन दिनों देखने में आ रहा है कि शरारती तत्व साधारण जनता तो ठीक मंत्री, अधिकारियों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं|  ऐसा ही मामला सोमवार को सागर में आया जहां जिला कलेक्टर की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर कोई अज्ञात तत्व सभी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहा है |साइबर सेल द्वारा पड़ताल कर करवाई की जा रही है |

सतर्क रहने की अपील

सागर जिले के कलेक्टर संदीप जी आर के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई है। प्रशासन ने आमजन को सतर्क करते हुए कहा है कि इस फर्जी आईडी से की गई किसी भी पोस्ट, फोटो या वीडियो को सत्य न मानें। साथ ही किसी भी पोस्ट में इस फर्जी आईडी को टैग न करें। प्रशासन द्वारा साइबर सेल को मामले की जानकारी देकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। अतः आप सभी से अपील है कि वे केवल आधिकारिक और प्रमाणिक स्रोतों पर ही भरोसा करें। कलेक्टर संदीप जी आर ने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि वह किसी भी बहकावे में ना और ना किसी को रिक्वेस्ट भेजें और ना प्राप्त करें।

Comments

Popular posts from this blog

मौसी ने भतीजे और उसके दोस्तों से कराई आशिक की हत्या

निलंबित हुए कार्यपालन यंत्री, वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति की थी अभद्र भाषा