कार की टक्कर से ई-रिक्शा सवार 1 दर्जन घायल, महिला की गई जान
कार की टक्कर से ई-रिक्शा सवार 1 दर्जन घायल, महिला की गई जान
ईरिक्शा में 6 बच्चे 3 महिला 2 पुरुष सवार थे
सुरेन्द्र जैन मालथौन।
नेशनल हाइवे सागर झांसी पर कार ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी | जिसमें एक महिला की मौत गई |6 मासूम बच्चों सहित एक दर्जन घायल हो गए| मौके से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 108 एम्बुलेंस से भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार थाना मालथौन के अंर्तगत ग्राम पलेथनी के पास जा रहे ई-रिक्शा को ब्रेजा कार ने पीछे से टक्कर मार दी | ईरिक्शा में 6 बच्चे 3 महिला 2 पुरुष सवार थे | घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया | जिसमें एक महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई | दो बच्चों की हालत गंभीर है जिन्हें 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल रेफर किया गया हैं। ई रिक्शा में सवार घायलों में बर्षा छोटे लाल 25 साल ,इंद्र पाल अहिरवार 27 साल ,कोयल हरप्रसाद 30 साल आदिवासी , रवि रोहित 23 साल ,सीमा इन्द्रराज 25 ,सोनिया 7 साल ,भूरी 3 साल ,सौम्या 2 साल ,वंदना 5 साल , पारी 2 साल , अविन्का 2 साल , भोली 3 साल अहिरवार सभी निवासी मड़ावन गौरी । हादसे में वती पति छोटेलाल 40 साल निवासी मड़ावन गौरी की मौत हो गई। मौके से पुलिस द्वारा कार और ई रिक्शा को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुटी है।
Comments
Post a Comment