विद्यायक भूपेन्द्र सिंह ने दी मालथौन वासियों को जिम, लाईब्रेरी और खेल मैदान की सौगात


विधायक भूपेंद्र सिंह ने मालथौन में जिम, लाइब्रेरी, बेसरा प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया , खेल मैदान व एसटीपी का भूमिपूजन हुआ

सुरेन्द्र जैन मालथौन। 

पूर्व गृहमंत्री पूर्व सांसद , खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने यहां वार्ड क्रमांक 1 के पुराना पंचायत भवन परिसर में 42 लाख की लागत से निर्मित जिम तथा लाइब्रेरी का लोकार्पण किया। उन्होंने बगौनिया में खेल मैदान व स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के तहत एसटीपी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भूमिपूजन किया। उन्होंने बेसरा में यात्री प्रतीक्षालय का भी लोकार्पण किया।  अवधप्रभा विद्यापीठ की छात्रा सौम्या जैन ने 10th  सीबीएसई  के परीक्षा परिणाम में 98.4% अंक लाकर सम्पूर्ण विधानसभा का नाम रोशन करने पर विधायक पूर्व मंत्री भूपेंद्र भैया द्वारा सम्मानित किया गया ।छात्रा पावनी रावत  को  उच्च  अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया ।इस अवसर पर अपने संबोधन में पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत की सेना ने पाकिस्तान की मिसाइलों और ड्रोनों को मटियामेट करके विश्व को  अपनी क्षमता और शक्ति से परिचित कराया है। पूरा देश आज भारत की पराक्रमी सेना के चरणों में अपना शीश नवा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि देश का नेता साहसी और शक्तिशाली हो तो देश ताकतवर होता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत एक शक्तिशाली देश बन गया है।  उन्होंने कहा कि शक्ति के बिना शांति संभव नहीं होती। कमजोरी हमेशा शोषण और प्रताड़ना की कारक होती है।

पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आज पूरा देश सेना के पराक्रम के कारण गौरव और उत्साह से भरा है। सेना ने पाकिस्तान के सौ किलोमीटर भीतर घुस कर आतंकी कैंपों और पाकिस्तान के सैन्य अड्डों को राख का ढेर बना दिया है। उन्होंने कहा कि सिंदूर भारतीय नारी की अस्मिता, संस्कृति और सुहाग का प्रतीक है। जिन आतंकियों ने धर्म पूछ कर सिंदूर उजाड़ा जा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने उन आतंकियों का विनाश कर दिया। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि 29 मई को हमारे वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती है जो देश में वीरता और शौर्य के महानायक थे। उनकी जयंती पर मालथौन में निकाली जा रही रैली में सभी समुदायों के लोग शामिल हों। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप किसी समुदाय विशेष के नहीं बल्कि पूरे देश के महापुरुष थे। सभी महापुरुष समाज विशेष के नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र की विरासत हैं। मुगल बादशाह अकबर उन्हें अपना सेनापति बनाना चाहता था लेकिन उन्होंने समझौता नहीं किया, गुलामी का जीवन अस्वीकार करके उन्होंने  देश के लिए सब कुछ बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा कि बुंदेल केसरी महाराज छत्रसाल की धरती बुंदेलखंड के वीर बुंदेलों से मुगल और अंग्रेज दोनों भयभीत रहते थे। ऐसे महापुरुषों के बारे में हमारी युवा पीढ़ी को जानकारी होना चाहिए इसलिए जयंती पर कार्यक्रम होने चाहिए। उस दिन समाज के प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान भी किया जाना चाहिए।पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा में मध्यप्रदेश में अपना और मालथौन का नाम रोशन कलने वाली छात्राओं सौम्या जैन व पावनी राय का सम्मान किया। उन्होंने बगौनिया में खेल मैदान का भूमिपूजन करने के साथ ही उसकी गेट सहित बाउंड्री वॉल और वृक्षारोपण के गड्ढे बनाने का कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए।‌ उन्होंने स्थानीय पार्षदों से वार्डों में भ्रमण कर अधिकारियों के सहयोग से पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि मालथौन का विकास इसी तरह चलेगा, कोई काम नहीं रुकेगा, अगला विधानसभा चुनाव वे खुरई विधानसभा क्षेत्र से एक लाख मतों से जीतेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

लापरवाह अमले ने कर दिया रहवासी गलियों का सत्यानाश

बी.के.पी. रत्नशोध पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

सागर का एक होटल अस्पताल में तब्दील, देखते ही देखते 1105 लोग कर गए रक्तदान, जाने इसके पीछे की वजह