मोनिका नामदेव ने जिले तीसरा स्थान प्राप्त कर नगर का बढ़ाया गौरव
मोनिका नामदेव ने जिले तीसरा स्थान प्राप्त कर नगर का बढ़ाया गौरव
सुरेन्द्र जैन मालथौन। शासकीय मॉडल स्कूल मालथौन की छात्रा मोनिका नामदेव पिता अनिल कुमार नामदेव ने कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में 488 अंक लाकर जिला की प्रवीण सूची में तीसरा और मालथौन तहसील में पहला स्थान प्राप्त कर माता पिता और परिवार सहित नगर व क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। छात्रा मोनिका ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है मोनिका ने बताया कि समय समय पर प्राचार्य जी के मार्गदर्शन और गुरू जनों के प्रयास से आज यह उपलब्धि प्राप्त की है विद्यालय के प्राचार्य पवन उपाध्याय ने छात्रा मोनिका की उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी और विद्यालय के बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए पूरे विद्यालय परिवार का आभार जताया है।
Comments
Post a Comment