बरौदियाकलां की बेटी शीतल का कमाल, प्रदेश की मेरिट सूची में फहराया परचम

बरौदियाकलां की बेटी शीतल का कमाल! प्रदेश की मेरिट सूची में फहराया परचम

सुरेन्द्र जैन मालथौन।

 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरौदिया कलां की प्रतिभाशाली छात्रा कु.शीतल श्रीवास्तव ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। हायर सेकेंड्री परीक्षा वर्ष 2025 के गणित संकाय में प्रदेश की प्रवीण्य सूची में 10 वा स्थान हासिल कर अपने परिवार एवं विद्यालय नगर तथा जिले का मान बढ़ाया है । कु.शीतल को 500 अंकों में से 482 अंक प्राप्त हुए है । प्रदेश की मेरिट सूची में दसवां स्थान हासिल कर शीतल ने न केवल अपने विद्यालय और परिवार का गौरव बढ़ाया है, बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। अपनी इस शानदार सफलता का श्रेय शीतल ने अपने गुरुजनों, माता-पिता और परिवारजनों को दिया है, जिनके निरंतर प्रोत्साहन और मार्गदर्शन ने उन्हें यह मुकाम हासिल करने में मदद की। शीतल का मानना है कि सफलता के लिए बेसिक्स पर मजबूत पकड़ होना अत्यंत आवश्यक है और उन्होंने अपनी पढ़ाई के दौरान इसी मंत्र को अपनाया। उन्होंने यह भी कहा कि जब लक्ष्य निर्धारित हो, तो राह अपने आप आसान होती चली जाती है।अपने भविष्य के सपनों के बारे में बताते हुए शीतल ने कहा कि वह आगे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहती हैं और प्रतिष्ठित आईआईटी (IIT) संस्थान से शिक्षा प्राप्त कर देश की सेवा करना उनका लक्ष्य है। शीतल का यह संकल्प दर्शाता है कि वह न केवल एक मेधावी छात्रा हैं, बल्कि उनके मन में अपने देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रबल इच्छा भी है।शीतल के पिता, सुधीर श्रीवास्तव, जो स्वयं एक शिक्षक हैं, अपनी बेटी की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने हमेशा शीतल को प्रेरित किया और उसकी शिक्षा में हर संभव सहयोग दिया। उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि शीतल आज इस शिखर पर पहुंची हैं।विद्यालय के शिक्षकों और साथी छात्रों में भी शीतल की इस सफलता से उत्साह का माहौल है। सभी ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शीतल श्रीवास्तव निश्चित रूप से अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी, जो लगन और समर्पण से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का जज्बा रखते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मोनिका नामदेव ने जिले तीसरा स्थान प्राप्त कर नगर का बढ़ाया गौरव

क्षत्रिय महासंघ ने आदर्श विवाह सम्मेलन आयोजित कर आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया