लापरवाह अमले ने कर दिया रहवासी गलियों का सत्यानाश
जलजीवन मिशन ने कर दिया रहवासी गलियों का सत्यानाश
सुरेन्द्र जैन मालथौन।
नगर में जलजीवन मिशन योजना के ठेकेदार ने नगर की गलियों का सत्यानाश करके छोड़ दिया हैं। सरकार की मंशा है हर घर नल की टोंटी से शुद्ध पेय जल मिले लेकिन पानी नहीं पहुचा उनके रास्तों की सड़कों की हालत बदतर बनाकर छोड़ दी। पिछले एक साल से अधिकांश गलियों की हालत बदतर बनी हुई है लोगो को पैदल निकलने में कठिनाई हो रही हैं। गलियों के बच्चों को सबसे ज्यादा खेलने कूदने में असुविधा हो रही है वह गिरकर चोटिल हो रहे हैं। नगर की तमाम पक्की सी सी सड़को खोदकर छोड़ दिया है गलियों में मलवे के ढेंर लगे हुए हैं। गलियों खोदकर पाइप लाइन डाल दी लेकिन आधा अधूरा काम छोड़कर भूमिगत हो गए हैं। योजना के क्रियान्वयन में इनकी नियत में खोट दिखाई दे रही है। सरकार की ,योजना के मंशानुरूप कार्य नहीं कर रही है करोड़ो की नलजल योजना में बन्दरवांट करने में हुए है तब ढुलमुल ढंग से काम कर रहे हैं। वार्डो की गलियों में दोपहिया वाहन भी निकलने में लोगो को परेशानी हो रही है वही पुराने जल सप्लाई की लाइनों को क्षतिग्रस्त कर दिया जिस कारण लोगो के नलों में पानी नहीं पहुच रहा हैं। कुछ दिनों पर बरसात का मौसम शुरू हो रही इन्ही गलियों में पानी भरेगा, कीचड़ की समस्या बनेगी। जिम्मदार विभाग अधिकारी कागजो में मानिरिटिंग कर रहे हैं। नगर के वार्ड 1 ,वार्ड 02 ,5 ,4 ,6 में कई जगह की गलियां का हाल बुरा हैं। खुदी पड़ी सड़को के कारण लोगो को परेशानी सबब बना हुआ हैं।
Comments
Post a Comment