कलेक्टर के फरमान को हल्के में लेने वाले 6 अधिकारियों को मिले नोटिस


रहली में स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने पर डीईओ, डीपीसी, प्राचार्य सहित छह को कारण बताओ नोटिस जारी

सागर | जिले के अधिकारी कलेक्टर साहब के फरमान को हल्के में ले रहे हैं |  बीते दिनों कलेक्टर साहब ने निर्देश जारी किए थे कि बारिश के पहले जर्जर भवनों को चिन्हित कर उन्हें खाली कराने और तोड़ने का कार्यवाही शुरू की जाए | लेकिन शिक्षा विभाग के लापरवाह अधिकारी अपनी ही चाल से काम करते रहे | नतीजा यह हुआ कि रहली में एक जर्जर भवन की छत की प्लास्टर गिरने से दो बच्चों को अस्पताल जाना पड़ा | नाराज डीएन साहब ने लापरवाह और निर्देशों का पालन नहीं करने वाले 6 अधिकारी, कर्मचारियों को नेटिर देकर जबाव मांगा है | उचित उत्तर नहीं मिलने पर कलेक्टर साहब की नाराजगी की गाज दोषियों पर गिरने संभावना है |  

प्राप्त जानकारी के अनुसार रहली विकासखंड की छिरारी के मदनपुर प्राथमिक शाला की छत का प्लास्टर गिरने पर दो छात्राओं को चोट आ गई | जिस पर कलेक्टर संदीप जी आर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन, जिला परियोजना अधिकारी गिरीश मिश्रा, बीआरसी आर डी अहिरवार, प्रभारी सहायक यंत्री  पी.के.दास, उपयंत्री जनपद शिक्षा केन्द्र रहली राजेन्द्र वैद्य, प्रधानाध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला मदनपुरा श्रीमति रश्मि बनवारिया, को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं।  कलेक्टर  संदीप जीआर ने नोटिस में कहा की समस्त शासकीय-अशासकीय प्राथमिक , माध्यमिक शाला जो जीर्ण-शीण, क्षतिग्रस्त स्थिति में हो उनको तत्काल गिराने हेतु निर्देशित किया गया था | लेकिन उक्त अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार कार्यवाही नहीं की गई | जिस के कारण 24 जून 2025 को प्राथमिक शाला मदनपुरा विकासखंड रहली के भवन की सीलिंग का प्लास्टर गिर गई | जिस के कारण 2 बच्चे घायल हो गये हैं। उपरोक्त कृत्य स्वैच्छाचारिता, गंभीर कदाचरण की श्रेणी के फलस्वरूप म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लंघन है।  निर्देशों के पालन में लापरवाही बरतने पर  कारण बताओं नोटिस जारी किए गए है और प्रतिउत्तर 3 दिवस में प्रस्तुत करने आदेशित किया गया है, प्रतिउत्तर समाधानकारक नहीं होने अथवा समय सीमा में प्राप्त न होने की स्थिति में नियमानुसार  कार्यवाही करने के भी आदेश दिए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मौसी ने भतीजे और उसके दोस्तों से कराई आशिक की हत्या

निलंबित हुए कार्यपालन यंत्री, वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति की थी अभद्र भाषा

सावधान, कलेक्टर की भी बना डाली फर्जी ID, अज्ञात भेज रहा friend request