जैन प्रतिभा सम्मान समारोह 6 जुलाई को
जिला स्तरीय जैन प्रतिभा सम्मान एवं शपथ ग्रहण समारोह 6 जुलाई हेतु जैन मिलन टीम का गठन
सागर | जैन मिलन मकरोनिया की अति आवश्यक बैठक का आयोजन वीर सुरेश जैन अध्यक्ष जैन मिलन मकरोनिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसके विशिष्ट अतिथि अतिवीर अरुण चंदेरिया क्षेत्रीय अध्यक्ष थे महावीर प्रार्थना के साथ बैठक प्रारंभ की गई जिसमें जिला स्तरीय जैन प्रतिभा सम्मान समारोह एवं शपथ ग्रहण समारोह जो की 6 जुलाई को रविंद्र भवन में सुबह 9 बजे सेआयोजित है के संबंध में तैयारीयों पर चर्चा की जा कर उपस्थित सदस्यों को कार्यों का विभाजन किया जाकर कार्यो का दायित्व सौंपा गया एवं उपस्थित सदस्यों को किट वितरित की गई। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक वीर राजेश जैन प्राचार्य ने बताया कि दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के जैन प्रतिभावान मेधावी छात्रों के अलावा एमपी पीएससी यूपीएससी में चयनित अधिकारी वरिष्ठ समाजसेवी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं लोकतंत्र सेनानी (मीसाबंदी )का सम्मान किया जाएगा। कार्यकारी अध्यक्ष पीसी जैन एवं अजित जैन बैंक ने बताया कि छात्रों एवं अतिथियों का सम्मान मेमोंटो ,मेडल एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जावेगा । क्षेत्रीय अध्यक्ष अरुण चंदेरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी सदस्य सफेद वेशभूषा में आवे तथा वीरांगनाऐ पीली साड़ी पहनकर आए एवं यह कार्यक्रम हम सभी का है अतः सभी तन मन धन से सहयोग करें ताकि कार्यक्रम भव्यता पूर्वक संपन्न हो ।कार्यक्रम के अंत में सुरेश जैन अध्यक्ष द्वारा आभार व्यक्त करते हुए सभी से अनुरोध किया गया कि क्षेत्र क्रमांक 10 की सभी शाखों के सदस्य सपरिवार कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारने का कष्ट करें। तथा उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया कार्यक्रम में वीर सुरेश जैन अध्यक्ष वीर राजेश जैन मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष अरुण चंदेरिया क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रमोद भायजी क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष जिनेश जैन बहरोल क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय जैन शक्कर क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष महेश जैन एसडीओ राष्ट्रीय संयोजक मनीष जैन विद्यार्थी उपाध्यक्ष मीडिया प्रभारी राकेश जैन क्षेत्रीय संयुक्त मंत्री प्रदीप जैन क्षेत्रीय संयोजक संतोष जैन गढ़ाकोटा राष्ट्रीय कार्यकारिणीसदस्य अजित जैन बैंक पीसी जैन वीरेंद्र रजाखेड़ी राजेश मलैया महेश जैन एमपीवी दिलीप सिंघई प्रदीप सिंघई उत्तमचंद जैन पी के जैन फणीन्द्र डॉ महेंद्र समैया डॉक्टर सुनील जैन उदय चंद्र शास्त्री एम सी जैन जैन मृगेंद्र जैन प्रसून जैन संजय जैन शिक्षक मुकेश शिक्षक पीसी जैन शिक्षक अरविंद एम आर आलोक बरायठा अशोक महावीर ट्रांसपोर्ट चक्रेश जैन संपत जैन प्रेमचंद पटवारी आदि बड़ी संख्या में सदस्य गण मौजूद थे। एवं अरिहंत स्तुति के बाद बैठक समाप्त की गई।
Comments
Post a Comment