नकली खद-बीज बेचने वालों पर कसेगा शिकंजा, दुकान सील
खाद, बीज और कीटनाशक दुकान में अनियमितताएं पाए जाने पर दुकान की किया सील
सागर | बारिश की आमद के साथ जैसे ही अन्नदाताओं के किसानी के कार्य शुरू हुए वैसे ही नकली खाद-अमानक बीज, नकली और एक्सपायी दवाइयों के विक्रय का गोरख धंधा भी शुरू हो जाता है | ग्रामीण इलाकों में कब्जा जमाए बैठे कुछ व्यापारी गरीब और जरूरतमंद किसान को अमानक और महंगां सामान बेचकर सेठ साहूकार बन रहे हैं | वहीं गुणवत्ता हीन वस्तुओं के उपयोग से किसान की फसल खराब हो रही है | किसान लगातार परेशान हो रहा है | सागर कलेक्टर ने ऐसे लूट, खसोट कर किसानों की नकली खाद, अमानक दवाओं और गुणवत्ता हीन बीज बेचने वालों की नकेल कसती शुरु कर दी है | अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि किसान भाइयों को अच्छे से अच्छा खाद उर्वरक बीज मिल सके | इसके लिए लगातार खाद-बीज, कीटनाशक विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया जाए। निर्देश के तत्काल बाद उप संचालक राजेश त्रिपाठी के द्वारा कार्रवाई की जा रही है | इसी प्रकार सभी एसडीएम के द्वारा भी जिले के सभी क्षेत्रों में कीटनाशक बीज एवं उर्वरक की दुकानों का निरीक्षण कर उनके सैंपल भी लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी केसली के निर्देश पर नायब तहसीलदार सहजपुर प्रेमनारायण सिंह, चेतन मुजाल्दे एवं एसएडीओ केसली के साथ मां जगतारण कृषि सेवा केंद्र केसली का निरीक्षण किया गया जिसमें गंभीर अनियमितताएं पाये गई | दुकान में एक्सपायरी दवाये भी मिली जिन्हें जप्त कर लिया गया, बिल बाउचर में अनियमितता होने से उसे जप्त कर दुकान को सीलबंद कर पंचनामा तैयार किया गया। अनुविभागीय अधिकारी केसली ने बताया को दुकान संचालक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
Comments
Post a Comment