लायंस इंटरनेशनल के कार्यक्रम का आयोजन भोपाल में हुआ

लायंस इंटरनेशनल के कार्यक्रम आयोजन भोपाल में हुआ
भोपाल |लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233G2 वर्ष 2025 -26 का प्रथम स्कूलिंग प्रोग्राम जिज्ञासा 2 का आयोजन कान्हा फन सिटी भोपाल में रीजन 4 ,5 ,6 एवं 7 के लिए आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि लायन प्रवीण वशिष्ठ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा दीप प्रज्वलन राष्ट्रीय गीत एवं ध्वज वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सर्वप्रथम डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रवीण वशिष्ठ द्वारा स्वागत भाषण दिया गया जिसमें पधारे सभी लायन परिवार का धन्यवाद एवं साधुवाद देते हुए मिशन 1.5 को सफल बनाने के संबंध में अपने विचार रखें साथ ही लायन अनिल झा पी‌डीजी स्कूलिंग कोऑर्डिनेटर लायन महेश मालवीय प्रथम व्हीडीजी लायन पंकज मारु द्वितीय व्हीडीजी लायन कमल भंडारी पीडीजी लायन अचल लिंग्गा सीईओ आई टी लायन दिलीप धारीवाल पीडीजी लायन डॉक्टर प्रकाश सेठ लायन संजय मित्तल ने विस्तृत रूप से लायनबाद के सिद्धांतों एवं सदस्य संख्या वृद्धि एवं बैठकों मैं अधिक संख्या में लायन सदस्य उपस्थित होने के संबंध में अपने-अपने विचार रखें लायन  जे पी एस जौहर द्वारा इंटरनेशनल से मिलने वाले पुरस्कार एवं सहयोग राशि के संबंध में विस्तृत रूप से बताया तथा मिशन 1.5 में एक्सपेक्टेशन ,क्लब सक्सेस ,एल सी आई एफ , जी एम टी, जी ई टी आदि पर विचार रखें इस स्कूलिंग प्रोग्राम में लाइंस क्लब सागर से लायन महेश श्रीवास्तव अध्यक्ष लायन सुरेश जैन सचिव लायन मुकेश जैन सचिव लायन संजय जैन एवं लायन प्रेमचंद जैन ने भाग लिया तथा मिशन 1.5 को सफलता पूर्वक लक्ष्य प्रतिशत करने के संबंध में तन मन धन से सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सभी रीजन के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष एवं डिस्ट्रिक्ट के अन्य पदधिकारी उपस्थित थे|

Comments

Popular posts from this blog

मौसी ने भतीजे और उसके दोस्तों से कराई आशिक की हत्या

निलंबित हुए कार्यपालन यंत्री, वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति की थी अभद्र भाषा

सावधान, कलेक्टर की भी बना डाली फर्जी ID, अज्ञात भेज रहा friend request