आचार्य श्री का मुनि दीक्षा दिवस धूमधाम से मनाया
आचार्य श्री का मुनि दीक्षा दिवस धूमधाम से मना
सुरेन्द्र जैन मालथौन।
नगर में विराजमान वंदनीय आर्यिका श्री 105 सूत्रमती माताजी संसघ के सानिध्य में आचार्य भगवंत विद्यासागर जी महाराज का 58 वां मुनि दीक्षा दिवस भक्तिभाव पूर्वक मनाया गया।आचार्य श्री के दीक्षा दिवस के अवसर पर बड़ा दिंगबर जैन मंदिर जी मे महापूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य श्रीजी का चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलित बारिष्ठ श्रावक श्रेस्ठी गणों द्वारा किया गया।प्रातःबेला में श्रीजी का अभिषेक ,शांतिधारा आर्यिका श्री सूत्रमती माताजी के मुखारबिंद से संपन्न हुई। तद्पश्चात आचार्य श्री का महापूजन बड़ी भक्ति भाव पूर्वक श्रावकों ने किया। इस अवसर पर ब्रह्मचारी नीलेश भैया एवं योगेश भैया सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment