पशु चिकित्सक के खिलफ शिकायत, वायरल ऑडियो में गौ-सेवक पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला
वायरल ऑडियो रिकार्डिंग को लेकर मामला गर्माया, एसडीएम और पुलिस से शिकायत
सुरेन्द्र जैन मालथौन।
मप्र के सागर जिले के मालथौन में एक पशु चिकित्सक का कथित ऑडियो वायरल हो रहा है | जिसके बाद माहौल गरमाया गया। यादव समाज तथा गौ-सेवकों द्वारा एसडीएम मालथौन और पुलिस थाना मालथौन से कार्रवाई की मांग की गई |
प्राप्त जानकारी अनुसार मालथौन में एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है | वायरल ऑडियो में पशु चिकित्सक द्वारा गौसेवक पर अशोभनीय टिप्पणी की बात सामने आ रही है, इस ऑडियो के वायरल होने के बाद गौसेवकों और यादव समाज में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। सोमवार को इस घटनाक्रम के विरोध में क्षेत्र के गौसेवकों एवं यादव समाज के सैकड़ों लोगों ने एकजुट होकर एसडीएम मालथौन एवं थाना प्रभारी मालथौन को शिकायती ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उक्त चिकित्सक के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की गई है। गौसेवकों का कहना है कि गौ सेवा एक पवित्र कार्य है, और इस प्रकार की भाषा का उपयोग समाज की धार्मिक एवं सांस्कृतिक भावनाओं का अपमान है। यादव समाज के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आश्वासन दिया है।
क्या है मामला ---
गौसेवक सत्यनारायण यादव ने मालथौन के पशु चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि घायल अवस्था में पड़ी एक गाय के इलाज के लिए जब वे अस्पताल पहुंचे, तो चिकित्सक ने न केवल इलाज से इनकार किया, बल्कि उन्हें फटकार भी लगाई। घटना के बाद एक पत्रकार द्वारा मामले की पड़ताल की गई तो शाम 5:30 बजे पशु चिकित्सालय बंद पाया गया। इसके बाद चिकित्सक से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने फोन पर गौसेवक के लिए आपत्तिजनक बात कही। जिसका खबर और ऑडियो वायरल होने बाद मामला तूल पकड़ गया।
*हम या हमारा संस्थान इस ऑडियो की सत्यता का दाबा नहीं करते
Comments
Post a Comment