महिला बाल विकास कार्यालय में पड़ा छापा, मोबाइल- कम्प्यूटर जप्त
- Get link
- X
- Other Apps
Evening mirror
A.K. Shrivastava
-
महिला बाल विकास कार्यालय में पड़ा छापा, मोबाइल- कम्प्यूटर जप्त
मालथौन। प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भर्ती में नियुक्ति करवाने के नाम पर अभ्यार्थीयों से कुछ दलाल बसूली में लगे है | सागर के मालथौन में ऐसी शिकायततें प्राप्त होने की बात परियोजना अधिकारी ने खुद स्वीकार किया। उनके कार्यालय में पदस्थ भृत्य का कम्प्यूटर और मोबाइल को जप्त कर फोरेंसिक जांच के लिए पुलिस के सुपर्द किया गया। जबकि भृत्य ने अपने आपको निर्दोष बताते हुए बताय कि अवैध बसूली को रंग देने की कोशिश हो रही हैं।
सागर के मालथौन में निकली आगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जिसमें अवैध बसूली की शिकायतों को लेकर महिला बाल विकास कार्यालय में प्रशासन में अधिकारियों ने छापा मारकर कम्प्यूटर और मोबाइल को जप्त किया हैं। कार्रवाही से हड़कंप मच गया । कुछ दिनों से नियुक्ति करवाने के नाम पर बसूली की चर्चाओं से बाजार गर्म था ,जिसकी जिला प्रशासन से शिकायत हुई थी | जिसके बाद प्रशासन एक्शन में आया है मंगलवार की दोपहर में नायब तहसीलदार व टीम ने महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय मालथौन में छापामार भृत्य का मोबाइल और कम्प्यूटर को जप्त किया गया गया हैं। उक्त कार्रवाही में
नायब तहसीलदार कमलेश सतनामी ने बताया कि महिला बाल विकास कार्यालय में पदस्थ भृत्य अनिल पटेल की सुपरवाइजरों द्वारा शिकायत प्राप्त हुई थी महिलाओं से सम्बधी गोपनीय दस्तावेज अपने कम्प्यूटर में रख रहे है| जिसके आधार पर मोबाइल और कम्प्यूटर को जप्त कर फोरेंसिक जांच के लिये पुलिस थाने में रख रहे हैं।
सरकार के मंत्री लगा चुके आरोप :
यहां बताते चलें कि प्रदेश भर में 19500 पदों पर भर्तियां होनी हैं जिसमें प्रदेश शासन के मंत्री नागर सिंह चौहान भी भर्ती प्रिक्रिया में अवैध उगाही के आरोप लगा चुके हैं।
भर्ती में बसूली की शिकायतें -
परियोजना अधिकारी संयोगिता राजपूत का कहना हैं पर्यवेक्षको और अन्य लोगो के माध्यम से अनिल पटेल के विरुद्ध शिकायत प्राप्त हुई थी ,जिसकी हम लोग जांच कर रहे हैं जांच के उपरांत ही पता चलेगा।
आंगनबाड़ी में निकली भर्तियों की नियुक्ति के सबंध में उगाही के सवाल पर कहा कि यह अभी स्प्ष्ट नहीं है ,नियुक्तियों के संबद्ध में ,पर्यवेक्षको द्वारा लेख किया गया है उनके नाम पर अन्य लोगो द्वारा बसूली की जा रही हैं जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।
कहीं भृत्य को बलि बकरा तो नहीं बनाया जा रहा : महिला बाल विकास विभाग अंतगर्त हो रही ऑनलाइन आगनबाड़ी कार्यकताओं और सहायिकाओं की 53 पदों पर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन हुए है जिसके बाद नियुक्ति करवाने के नाम पर अभ्यर्थियों से बसूली की खबरे चर्चाओं में थी ,दलाल सक्रिय है जो अधिकारियो की मिलीभगत से सुनने में आ रहा था ,जिनसे सम्पर्क किया जा रहा है। ऐसा तो स्वयं अधिकारी अपने आप को बचाने के लिए छोटे कर्मचारी भृत्य को बलि बकरा तो नहीं बना रहे है। जबकि चर्चाएं कुछ और चल रही थी।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment