घटना फिल्मो जैसी : पुलिस की कार से उतर कर आरोपी ने नदी में लगाई छलांग
हाईवे पर काई...काई... करती पुलिस की कार तेज रफ्तार में दौड़ी चली जा रही है | तभी रास्ते में एक बड़ा सा पुल दिखाई देता है | अचानक गाड़ी के पहिये रुक जाते हैं | पुलिस की गाड़ी में बैठा आरोपी चलती गाड़ी से अचानक कूंद कर ब्रिज से नदी में छलांग मार देता है | पुलिस जब-तक कुछ कर पाती तब तक आरोपी पानी की धार में तैरते हुए ओझल हो जाता है | यह सब पढ़कर आपको लग रहा होगा यह कोई फिल्मी स्टोरी है | लेकिन नहीं ऐसा घटना क्रम आज मालथौन के समीप अंडेला नदी पर घटित होने की खबर है | हालंकि इस घटना की सत्यता की कोई पुष्टी नहीं हुई है |
क्षेत्र में खबर फैली है कि यूपी पुलिस कहीं से एक मुलजिम को पकड़ कर ला रही थी। थाना क्षेत्र के खिमलासा रोड स्थित अण्डेला नदी के पुल से आरोपी मुलजिम ने कार से छलांग लगा दी और फ़रार हो गया| यूपी पुलिस देखती रह गई | वहीं आरोपी नदी में तैरकर भाग निकला। लोगों में जम कर चर्चा है कि खिमलासा तरफ से यूपी पुलिस की जिप्सी कार आ रही थी|उसमें सवार एक व्यक्ति ने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में चलती कार से कूंदकर नदी में छलांग लगा दी | घटना के बाद पुलिस वहा से रवाना हो गई । हालांकि इस तरह की घटना की लोगों में चर्चा जरूर है लेकिन हम या हमारा संस्थान इस घटना की पुष्टि नहीं करते हैं |
वहीं इस मामले में मालथौन थाना प्रभारी अशोक यादव का कहना है कि सुनने में आया है | यूपी पुलिस आरोपी मुलजिम को लेकर आ रही थी | वह अण्डेला नदी में कूदकर भाग गया हैं। लेकिन इस सबंध थाने में कोई सूचना नहीं मिली हैं।
Comments
Post a Comment