गौसेवक को सप्रे ने दी धमकी ,आइडिओ वायरल


गौसेवक को सप्रे ने दी धमकी ,आइडिओ वायरल

गौचर चरनोई भूमि को लेकर हुई बातचीत

सागर। सागर जिले में चर्चित गौसेवक हरकिशन सेन गौचर भूमि को अतिक्रमण करियों से मुक्त करवाने को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चला रहे है | अब तक 110 सरकार के नाम ज्ञापन मुख्यमंत्री से तहसीलदर, कलेक्टर को दे चुके हैं। जिससे घबराई विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे ने हरकिशन सेन खिमलासा निवासी को मोबाइल फोन पर धमकी व अभ्रद भाषा का इस्तेमाल किया | यह आरोप पीडित ने लिखित शिकायत में लगाए, उन्होंने परदेशी पूरा थाना इंदौर लिखित शिकायत दी है मुझे विधायक निर्मला सप्रे से जान से खतरा हैं | उन्होंने इंदौर में आकर मारने की धमकी दी जा रही है । उन्होंने शिकायती पत्र में कहा है यदि विधायक के खिलाफ कार्यवाही नहीं होते है बीना धरना प्रदर्शन करेंगे।

आइडिओ आया सामने -

गो सेवक हरकिशन सेन खिमलासा को  बीना विधायक  श्री मति निर्मला सप्रे की धमकी भरा आइडिओ सामने आया। जिसकी पुष्टि हम या हमारा संस्थान नहीं करते है। जिसमे वह कहते नजर आ रही है इंदौर आकर मारने जैसे शब्द ओर मां की गाली से संबोधित किया। पूर्व विधायक महेश राय का नाम ले रही है उनको बाप बता रही है वह थे जब क्यों नही कराई खाली जमीन। जान को खतरा बताते हुए हरकिशन सैन इंदौर परदेसी पुरा थाने में की शिकायत की है और आगे मंगलवार को बीना अंबेडकर नगर चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर विधायक के खिलाफ उचित कार्रवाई की शासन प्रशासन से मांग करेंगे। 

Comments

Popular posts from this blog

नदी में गिरा अरहर दाल से भरा ट्रक, पुलिस ने बचाई ड्राइवर की जान

मौसी ने भतीजे और उसके दोस्तों से कराई आशिक की हत्या

सैकड़ों आदिवासी कलेक्ट्रेट पहुंचे, अपनी जमीनों से कब्जा हटाने और गिरफ्तारी को लेकर दिया ज्ञापन