श्री कृष्ण जन्मोत्सव में झूमकर नाचे भक्त
श्री कृष्ण जन्मोत्सव में झूमकर नाचे भक्त
सुरेन्द्र जैन मालथौन।
अटा कर्नेलगढ़ में चल रही कथा के आज चतुर्थ दिवस श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया है जन्मोत्सव पर भक्त झूम झूमकर नाचे उत्सव मनाया। कथा में महाराज श्री ने कहा कि अजामिलोपख्यान की कथा सुनाते हुए कहा कि जीवन भर जो कार्य करते है तो मृत्यु के समय वही स्मरण में आता है तो अंत समय में लिया गया भगवान का नाम कल्याण कर देता है , प्रहलाद चरित्र की कथा में कहा कि भगवान का नाम जब हम लेते है तो भगवान हमारी रक्षा करते है और जहां पर भक्त की श्रद्धा होती है भगवान वहीं प्रगट हो जाते है, गजेन्द्र मोक्ष की कथा में कहा कि व्यक्ति अपने परिवार का अहंकार करता है लेकिन जब समय विपरीत हो तो ये सब साथ छोड़ जाते है कोई काम नहीं आता फिर भगवान ही काम आते है, भगवान कृष्ण जन्म की कथा के साथ कथा का विश्राम एवं नंदोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
Comments
Post a Comment