मालथौन में मटकी फोड़ी, बरौदियाकलां में निकली भव्य शोभायात्रा


मालथौन में मटकी फोड़ी, बरौदियाकलां में निकली भव्य शोभायात्रा 

 सुरेन्द्र जैन मालथौन।

 मालथौन और बरोदिया कलां में श्रीकृष्ण जन्माष्ट्मी पर्व बड़े धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर बरोदिया कलां में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जन्माष्टमी पर राधा कृष्ण मंदिरों में विशेष सजावट रही,भगवान  राधा कृष्ण के दर्शनों व पूजा अर्चना के लिए सुबह से देर रात तक भक्त भक्ति में सलग्न रहे हैं। नगर के राधाकृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी का भव्य आयोजन हुआ। भगवान का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।

बरोदिया में कारसदेव बाबा के यहां से राम जानकी रमण मंदिर में श्रीकृष्ण भगवान की पूजा- अर्चना कर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।शोभायात्रा में बड़ी संख्या में सभी समाजों के श्रद्धालुगण शामिल हुए,पूजा अर्चना की।नगरवासियों ने अपने- अपने दरवाजे पर रंगोली सजाकर व कलश रखकर शोभायात्रा का स्वागत कर श्रीकृष्ण का पूजन किया। जलूस में श्रद्धालु गीत गाते - नाचते चल रहे थे। जय कन्हैयालाल की घोड़ा हाथी पाल के जयकारे लगाते चल रहे थे।कार्यक्रम के यजमान कोमल यादव रहे।

आंख में पट्टी बांधकर फोड़ी गई मटकी -

मालथौन में हर बर्ष की भांति श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर किला प्रांगण में सामूहिक मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।जिसमें नगर सहित आसपास की मंडलियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण का पूजन कर किया गया। बच्चों ने कान्हा रूप में श्रीकृष्ण की झांकी सजाई। भक्ति नृत्य और बाल लीलाओं का मंचन किया गया। इसके उपरांत मटकी फोड़ प्रतियोगिता शुरू हुई, दो मटकी फोड़ने के लिए बंधी गई जिसमें एक अंधी और दूसरी ऊंची। पहली मटकी को आंख में पट्टी बांधकर लठ्ठ मारकर मटकी फोड़ी गई जिससे माखन की बर्षा हुई लोगो ने माखन चखा। इसके बाद दूसरी ऊंचाई पर बंधी मटकी को टोलियों द्वारा प्रयास कर मटकी फोड़ी गई। मटकी फोड़ने प्रतिभागी टोलियों को पुरुस्कार व शील्ड से अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में सम्मलित हुए लोगो भरपूर आनंद उठाया।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंच संघ के भरत लाल तिवारी बने अध्यक्ष

लव जिहाद मामले के आरोपी को हरियाणा से पकड़ लाई पुलिस, भेजा जेल