आवारा पशु एवं जंगली जीव बंदरों को आलू टमाटर खिलाया

भूपेन्द्र राजपूत देवरीकला। कोरोना महामारी की चलते जहां एक और लोग  भूखे लोगों को राशन पानी पहुंचा रहे हैं और मूक पशुओं वन्यजीवों  की तरफ ध्यान नहीं है। इस भीषण गर्मी में गाय बैल जैसे पशु एवं वन्य जीव बंदर भूख प्यास से तड़प रहे हैं इन पशुओं और वन्यजीवों के प्रति करुणा का भाव देवरी नगर के युवाओं में देखने को मिला है। देवरी के युवा समाजसेवी विनीत ढिमोले अपने युवा साथियों के साथ देवरी तहसील क्षेत्र में आवश्यकता पडऩे पर लोगों के यहां राशन पानी देने जाती है साथ ही साथ देवरी क्षेत्र के जंगलों में जाकर बंदरों को खाने के लिए टमाटर ले जाते हैं और उन्हें खिलाते है उनके साथियों द्वारा देवरी मंडी से सब्जी खरीद कर आवारा गाय बेल को आलू भटा और टमाटर खिलाकर पशु सेवा कर रहे हैं विनीत ढिमोले ने कहा जो वैशाख के  महीने बड़ा पवित्र महीना है ऐसे  में गाय बैल  एवं जंगली जीव को खाना खिलाने में शरीर की बीमारी दूर हो जाती


Comments

Popular posts from this blog

मोनिका नामदेव ने जिले तीसरा स्थान प्राप्त कर नगर का बढ़ाया गौरव

बरौदियाकलां की बेटी शीतल का कमाल, प्रदेश की मेरिट सूची में फहराया परचम

क्षत्रिय महासंघ ने आदर्श विवाह सम्मेलन आयोजित कर आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया