केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने सागर देवरी एवं केसली अस्प्ताल  के डॉक्टर को पीपीई किट प्रदान की


भूपेन्द्र ठाकुर देवरीकला। संसदीय क्षेत्र से सांसद केंद्रीय एवं मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के द्वारा देवरी अस्प्ताल के बीएमओ एमके जैन के कोरोना महामारी के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन कर रही है। मरीजों के इलाज के साथ-साथ बाहर से गांव में वापस आ रहे लोगों की जांचे की जा रही हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी अहम हो गई है इस माध्यम से लोगों की जान बचाने में जुटे डाक्टर व नर्स के अलावा स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए मेडिकल कॉलेज कार्यालय में 10 देवरी अस्पताल मे 10 केसली अस्पताल पर्सलन प्रोटेक्शन किट प्रदान की। देवरी अस्पताल के बीएमओ को किट भेंट करते हुए सांसद प्रतिनिधि डॉ. अवनीश मिश्रा भाजपा नेता अनिल ढिमोले मौजूद रहे एवं देवरी स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ  द्वारा आभार व्यक्त किया एवं क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री द्वारा लगातार सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। 


Comments

Popular posts from this blog

महिला बाल विकास कार्यालय में पड़ा छापा ,मोबाइल कम्प्यूटर जप्त

फिर गायब मिले 10 शिक्षक, वेतन काटा, दिया नोटिस

घटना फिल्मो जैसी : पुलिस की कार से उतर कर आरोपी ने नदी में लगाई छलांग