प्रांतीय कायस्थ युवक-युवती परिचय सम्मेलन आज
sagar | अखिल भारतीय कायस्थ महासभा सागर द्वारा स्व. प्रेमनारायण श्रीवास्तव की स्मृति में शनिवार को प्रांतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन मकरोनिया क्षेत्र के गंभीरिया स्थित एसएलएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी में आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग होंगे, वहीं अध्यक्षता नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन, विधायक प्रदीप लारिया, महापौर संगीता.सुशील तिवारी और भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में प्रदेशभर से से आये युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन और कायस्थ समाज में विशेष योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया जायेगा । सुंदरलाल मेमोरियल ग्रुप ऑफ एजुकेशन सागर के संचालक प्रबंधक , आयोजक अजय श्रीवास्तव का कहना है कि कायस्थ समाज हमेशा से समाज में अग्रणीय कोर्यों में सहभागी रहा है। हमारा उद्देश्य युवाओं को आंगे लाना है जिससे समाज सहित देश का नाम हमेशा ऊँचा हो। गरीब परिवारों के बच्चों को भी हम शिक्षा के क्षेत्र में या अन्य रूप से हमेशा सहयोग के लिये तत्पर रहे हैं आगे भी हमारा उद्देश्य रहेगा के हर क्षेत्र में आगे रहने वाले बच्चों युवाओं का हम सहयोग करते र्रहंगों। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला सागर के तत्वाधान से स्व. प्रेमनारायण श्रीवास्तव की स्मृति में शनिवार को प्रांतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आप सभी की अस्थिती अनिवार्य है । यह आयोजन आज सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक गंभीरिया मकरोनिया स्थित एसएलएस कॉलेज में आयोजित किया जा रहा है ।
Comments
Post a Comment