बांदरी में खुली शराब दुकान ,रहवासियों को परेशानी की सबब बनी
कलेक्टर साहब बोले जांच करा लेते है
सुरेन्द्र जैन मालथौन।
सागर जिले के नगर परिषद बाँदरी में दोनों शराब दुकान नियम विरुध्द तरीके से संचालित हो रही हैं। एक ओर सरकार धार्मिक पवित्र नगरियों में शराबबंदी के ठप्पा लगाकर वाहवाही लूट रही हैं वही दूसरी तरफ सागर जिले के बाँदरी में शिक्षा के मंदिर को दूषित करने का काम शासन के नुमाइंदों की नाक के नीचे शराब दुकान खुलवाकर नियम की धज्जियाँ उडाई जा रही हैं। यह सब देखकर सागर जिले का प्रशासन का रवैया मध्यप्रदेश सरकार का दोहरा चरित्र दिखाई दे रहा हैं। नगर परिषद बाँदरी में संचालित हो रही शराब की दुकान को देखकर किसी शायर की बात याद आ रही हैं कि मंदिर और मस्जिद का मसला यूँ उठाया जाए बन्द रहेंगे मंदिर - मस्जिद , खुली रहेंगी मधुशाला गांधी जी के देश मे देखो, क्या होता हैं गोपाला।
यहाँ शासन की गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाकर रख दी हैं ,ऐसे स्थान मंदिर,स्कूल और हाइवे के पास शराब दुकान खोलने की मनाही हैं लेकिन बांदरी में यह नियम लागू नही हो रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता हैं कि शासन के नुमाइंदों को अपनी चिंता हैं आप कही भी खोल लो। आवकारी विभाग पिछले एक माह से जाँच के नाम पर कर रहे गुमराह जब कि कई बार आबकारी विभाग के अधिकारियों को बाँदरी शराब दुकान के संबंध मे अवगत करा चुके हैं। जबकि 27 अप्रेल से बाँदरी फोरलाईन स्थित शराब की दुकान के पास हनुमान मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान, यज्ञ होने जा रहा हैं। लेकिन प्रशासन ने इस समस्या को देखते हुए भी आँखो में पर्दा डाल रखा हैं।
इनका कहना है
नगर परिषद अधिकारी प्रभुशंकर खरे का कहना हैं कि नगर परिषद का शराब दुकान से कोई लेना-देना नहीं हैं। एसडीएम से जाकर शिकायत करें। ""प्रभुशंकर खरे"" सीएमओ
इनका कहना है -
तहसीलदार अनिल कुशवाहा कहना हैं कि उसकी जानकारी आबकारी विभाग को कल शुक्रवार को भेज दी गई हैं। "अनिल कुशवाहा तहसीलदार बांदरी
इनका कहना है -
कीर्ति दुबे आबकारी अधिकारी सागर का कहना हैं आबकारी नियम के अनुसार एक दो दिन में जाँच कराकर कार्यवाही कराते हैं। एसडीएम, तहसीलदार को अवगत करा दिया जाएगा। ""कीर्ति दुबे"" आबकारी अधिकारी सागर
जांच करा लेते है -
नियम विरुद्ध संचालित हो रही शराब दुकान को हटाने के संबंध कलेक्टर महोदय का कहना हैं जाँच करा लेते हैं। "" संदीप जी आर "" कलेक्टर सागर
Comments
Post a Comment