संभाग कमिश्नर ने उपार्जन केंद्रों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश


संभाग कमिश्नर ने  उपार्जन केंद्रों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

सुरेन्द्र जैन मालथौन।

संभाग कमिश्नर डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत ने सागर जिले की माल्थोन विकासखंड की विभिन्न उपार्जन केंद्रों सहित जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया एवं निरीक्षण की पश्चात आवश्यक दशा निर्देश दिए ऐसा अवसर पर एसडीएम श्री मुनव्वर खान सीईओ श्री सचिन गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। संभाग कमिश्नर डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत आज सागर जिले के मालथोन विकासखंड के ग्राम अटा और चनारी जनपद मालथोन में जल गंगा संवर्धन के तहत निर्माण होने वाले तालाबों का निरीक्षण किया गया।

 उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि चनारी में बनाए गए तालाब की मरम्मत करें उन्होंने कहा कि तालाबों का निर्माण इस प्रकार से किया जाए कि उनमें पानी का रिसाव किसी भी स्थिति में ना हो और लंबे समय तक पानी का जल भराव बना रहे। उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत पुराने नदी नाले पुनर्जीवित करने के भी निर्देश दिए एवं तालाबों नदियों की साफ सफाई भी की जावे। इसके लिए उन्होंने जन अभियान परिषद स्वयं सेवी संस्थाएं सहित स्थानीय व्यक्तियों का सहयोग लिया जाए।

आयुक्त डॉ वीरेंद्र सिंह रावत द्वारा उपार्जन केंद्र सेमरा लोधी,मंडी परिसर मालथोन का निरीक्षण किया गया तथा आयश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान खरीदी उपार्जन केंद्र पर मौजूद किसान भाइयों से चर्चा की । उन्होंने निर्देश दिए कि किसान भाइयों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े सभी उपार्जन केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो उन्होंने कहा कि आने वाले दो-तीन दिनों में मौसम का बदलाव होगा इसके लिए उपार्जन करने पर किया गया उपार्जन को तत्काल गोदाम में रखा जावे और बाहर रखे उपार्जन पर तिरपालों के माध्यम से ढका जावे उन्होंने उपार्जन केंद्रों पर तौल कांटों का भी निरीक्षण किया।

Comments

Popular posts from this blog

भारतवर्ष में क्या होने वाला है, कालसर्प योग क्या करेगा

बांदरी में खुली शराब दुकान ,रहवासियों को परेशानी की सबब बनी

आतंकवाद के खिलाफ देश गुस्से में ,पाकिस्तान का फूंका पुतला