आतंकवाद के खिलाफ देश गुस्से में ,पाकिस्तान का फूंका पुतला


आतंकवाद के खिलाफ देश गुस्से में ,पाकिस्तान का फूंका पुतला ,

कैंडिल मार्च निकालकर शहीद पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

सुरेन्द्र जैन मालथौन।

जम्मू कश्मीर के पहलग्राम में 27 पर्यटकों की धर्म पूछकर आतंकवादियों द्वारा हत्या की घटना से पूरा देश गुस्सा में है।आतंकवाद के खिलाफ पुरजोर विरोध हो रहा है पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है और बदले की मांग उठ रही है आतंकवाद का सफाया किया जाए।

सागर के मालथौन में भारतीय जनता पार्टी मंडल के सैकड़ो कार्यकर्ता महाराणा प्रताप बस स्टैंड परिसर में एकत्रित हुए,उन्होंने पाकिस्तान की अर्थी निकालकर आतंकवाद का पुतला जलाकर कढा विरोध जताया। पुतले पर लोगो ने जूते चप्पल बरसाकर गुस्सा फूटा । पाकिस्तान ,आतंकवाद और देश गद्दारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध पकट किया। कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश साथ खड़ा है दुश्मन देश को सबक सिखाया जाए आतंकवाद का खात्मा किया जाए। आतंकी घटना में 28 पर्यटकों की मौत की घटना के विरोध में कैंडिल मार्च निकालकर मृतको के प्रति दो मिनिट का मोन धारणकर विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित की ,पाकिस्तान का पुतला जलाकर विरोध प्रकट करते हुए कायराना पूर्ण आंतकवादी हमले की कढ़े शब्दो में निंदा करते हुए कहा कि पर्यटकों से धर्म पूछकर आतंकियों द्वारा उनकी हत्या करना नया आतंकवाद को पैदा कर रहा है ।आंतकवाद के खात्मा किया जाए सरकार के साथ प्रत्येक नागरिक खड़ा हैं आतंकियों का नाम निशान मिटा दिया जाए।भाजपा नेता डॉ आशीष पटेरिया ने अपनी प्रतिक्रिया देते कहा कि दो दिन पहले जम्मू कश्मीर के पहलग्राम में आतंकियों द्वारा धर्म पूछकर निर्दोष निहत्थे 27 पर्यटकों की हत्या की गई।नए आतंकवाद की शुरूआत हो रही है जिसका पूर्णता खात्मा किया जाए। भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओ द्वारा आतंकवाद का पुतला दहन कर विरोध जताया गया। मृतक पर्यटकों के प्रति कैंडिल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह लोधी ,बादाम सिंह सिसोदिया ,दुर्ग सिंह परिहार,योगेश जैन ,मनोहर लाल सोनी ,सिरनाम सिंह तोमर ,मुंशी रजक ,अजित राय ,शिवराज सिंह राजपूत ,पुष्पेंद्र परिहार ,राघवेंद्र यादव ,रविंद्र यादव ,कृष्णकांत अहिरवार ,रामसेवक अहिरवार ,हाकम सिंह राजपूत ,हीरूसिंहः ,ओमप्रकाश तिवारी सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

बांदरी में खुली शराब दुकान ,रहवासियों को परेशानी की सबब बनी

भारतवर्ष में क्या होने वाला है, कालसर्प योग क्या करेगा