ग्यारह माह पहले हुए कत्ल में मास्टर माइंड भतीजा और 5 साथी गिरफ्तार
थाना खुरई ग्रामीण के ग्राम मुहली मुहक्कम में हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने किया खुलासा
लगभग 11 माह से हत्यारों को खोज रही थी पुलिस, पिलर से बांधकर की थी हत्या, उड़ ले गये थे लाखों के गहने
आरोपी भतीजा पाँच वर्ष पूर्व हुई अपने भाई की दुर्घटना में मौत का गुनहगार मानता था अपने चाचा को, बदला लेने रची थी साजिश
सुरेन्द्र जैन मालथौन/खुरई
23.07.2022 की दरम्यानी रात्रि में ग्राम मुहल्ली मुहक्कम थाना खुरई ग्रामीण में मृतक जगदीश राजपूत उम्र 57 साल निवासी मुहली मुहक्कम के घर में घुस कर अज्ञात आरोपियो द्वारा जगदीश राजपूत की घर में ही पिलर से साडियो से बांध कर हत्या कर दी थी साथ ही घर के सामान की लूटपाट भी की गई थी । जिस में पुलिस ने जित्तू उर्फ जितेन्द्र सिंह, शिवा उर्फ भाउ सिंह, राजाराम, अन्नू उर्फ अनिल, हेमंत पिता लक्ष्मन और राकेश को गिरफ्तार कर लिया।
क्या था पूरा मामला
मृतक के लडका सुरेन्द्र पिता जगदीश सिंह राजपूत उम्र 36 साल निवासी मुहली मुक्कम की रिपोर्ट पर से
पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी , द्वारा हत्या के मामलो को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारियों को तुरंत आरोपियों की जानकारी एकत्रित करने एवं उनकी गिरफ्तारी हेतु आदेश दिया गया था जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा एवं एसडीओपी, खुरई के निर्देशन में आरोपियो की पतारसी हेतु एवं लूटे गये माल मशरूका की बरामदगी हेतु थाना प्रभारी खुरई ग्रामीण को तत्काल आरोपियों को गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया । जिसमें एसडीओपी खुरई के मार्ग दर्शन मे थाना खुरई ग्रामीण के अपराध क्रमांक 268/2022 धारा 450.302 ताहि में अज्ञात आरोपियो की गिरप्तारी हेतु टीम गठित की गई टीम द्वारा संभावित सभी उपाय करते हुए मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर गांव में पता लगाने पर मृतक जगदीश सिंह राजपूत का भतीजा जित्तू उर्फ जितेन्द्र राजपूत निवासी मुहली मुहक्कम का भाई धर्मेन्द्र राजपूत करीब 05 साल पहले एक्सीडेन्ट में मृत्यु हो गई थी जिसकी मौत का जिम्मेदार मृतक जगदीश राजपूत और उसके लडके सुरेन्द्र राजपूत को मानता था जो भाई धर्मेन्द्र की मौत का बदला लेने के लिये अपने बीना के साथियों शिवा उर्फ भाउ सिंह कुर्मी, राजाराम धानक, अन्नू उर्फ अनिल अहिरवार, हेमंत चढार, शुभम खटीक, व शिवा का दोस्त बैतूल निवासी राकेश परमार के साथ मिल कर जगदीश के घर में डकैती की योजना बनाई जितेन्द्र राजपूत ने ही इन सबका मृतक के घर लेकर मृतक के साथ मारपीट कर व घर में साडियो से पिलर से बांध कर हत्या कर दी, मृतक के घर से लूटी गई संपत्ति आरोपी शिवा उर्फ भाउसिंह कुर्मी से एक सोने की धातु का पेन्डल, सोने की नाक का फूल, एक सोने की धातु की नाक की बाली, कुल कीमती 25000/-रूपयें, आरोपी अन्नू उर्फ अनिल अहिरवार से दो चांदी की अंगूठी व चार नग चांदी की बिछिया, कुल कीमती 5000/-रूपयें, आरोपी हेमंत चढार से तीन चांदी के सिक्के व दो चांदी की संतान साते की चूडी कुल कीमती 5000/-रूपयें, एवं आरोपी राजाराम धानक एके जोडी चांदी की पायले कुल कीमती 5000/-रूपयें। व अपराध मे प्रयुक्त वाहन दो मोटर साईकिले आरोपी राजाराम धानक से मोटर साईकिल क्रं0 एमपी 40 एमएफ 7864 कीमती 60000/-रूपयें एवं आरोपी हेमंत चढार से मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 15 एनई 7459 कीमती 50000/- की आरोपियो के घर से प्रथक-प्रथक जप्त किया गया है एवं आरोपियान जित्तू उर्फ जितेन्द्र सिंह पिता पहाड सिंह राजपूत उम्र 28 साल निवासी मुहल्ली मुहक्कम, शिवा उर्फ भाउ सिंह पिता, राजाराम पिता रमेश धानक उम्र 32 साल निवासी कमरा नं0 34 फेसवन कंुजननगर भोपाल, अन्नू उर्फ अनिल पिता मनीराम अहिरवार उम्र 22 साल निवासी बीबीएम स्कूल जवाहर वार्ड बीना, हेमंत पिता लक्ष्मन चढार उम्र 30 साल निवासी सिरोंजीराम पुर थाना बीना, राकेश पिता महावीर सिंह परमार उम्र 31 साल निवासी सारणी थाना सारणी जिला बैतूल को गिरप्तार कर माननीय न्यायाला पेश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निम्न अधि/कर्म की रही थाना प्रभारी खुरई ग्रामीण उनि नितिन पाल, थाना प्रभारी बीना कमल निगवाल, उनि शैलेन्द्र सिह राजावत थाना बांदरी, उनि दिनेश कुमरे, आरके जोरम, सउनि हुकम सिंह कुमरे, श्यामलाल अहिरवार, प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र शर्मा चौकी बेसरा थाना मालथौन, प्रआर सुरेन्द्र सिंह राजपूत, गनेश राम भारती, संतेाष तिवारी, आरक्षक धरम दास कुशवाहा, आंनद खटीक, देवेश सिकरवार, मोहित सिंह राजावत, प्रदीप गोयल, स्वेदश परिहार, बाबूलाल अहिरवार, दिनेश राय, हाकिम सिंह ठाकुर, नरेन्द्र सिंह ठाकुर, अनिल पटैल, भारत सिंह राजे, एवं सायबर सेल प्रभारी सौरभ रैकवार एवं अन्य का अहम योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक द्वारा अज्ञात आरोपियो का पता लगाकर गिरप्तार करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
Comments
Post a Comment