शक्तिपुत्र महाराज एवं माता आदिशक्ति जगदंबा की महाआरती की गई



भगवती मानव कल्याण संगठन जिला सागर

सागर मासिक महाआरती क्रम

भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में माह के प्रथम रविवार को बाल संजीवन विद्यालय प्लेटफार्म नंबर 2 के सामने जिला सागर मुख्यालय में *परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज एवं माता आदिशक्ति जगत जननी जगदंबा की महाआरती संपन्न की गई । प्रारंभ में मां एवं गुरुवर श्री के जयकारों के साथ आरती प्रारंभ की गई आरती में भगवती मानव कल्याण संगठन पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भगवती मानव कल्याण संगठन की महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती लीला सेन जी ने उपस्थित जन समुदाय एवं समस्त महिलाओं से आग्रह किया कि यदि वह अपने देश, अपने क्षेत्र अपने,परिवार मैं सुख शांति समृद्धि एवं बहुमुखी विकास करना चाहती हैं तो सर्वप्रथम समाज को नशा मुक्त करने का प्रयास करें नशा,मांस से मुक्त चरित्रवान समाज के निर्माण से ही हमारे नवीन राष्ट्र का निर्माण संभव है तभी जाकर समाज में हो रहे अनीति, अधर्म, अत्याचार,अपराध मुक्त राष्ट्र का निर्माण होगा खिलाफ  मुकेश विश्वकर्मा जी ने अपने संबोधन में कहा कि माताआदिशक्ति जगजननी की कृपा एवं परम पूज्य गुरुदेव जी के आशीर्वाद से ही हम और आपको यह आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और इन्हीं सौभाग्य के चलते हम मानव के अंदर मानवीय मूल्य की स्थापना कर सकेंगे भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष अरविंद अरविंद दीक्षित जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म,राष्ट्र,मानवता की सेवा के लिए जो तीन धाराएं हमारे आराध्य परमहंस योगीराज शक्तिपुत्र महाराज जी ने दी है इन धाराओं से हमारे समाज का ही नहीं अपितु समुचित राष्ट्र का हित छुपा है इन्ही संकल्पों पर चलकर ही भारत देश को विश्व गुरु के रूप स्थापित कर सकेंगे कार्यक्रम में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिला अध्यक्ष  निरन सिंह लोधी जी, विनय कुमार सेन, रामबिहारी बिल्थरे,बिहारी सिंह जी,रूपेश कुमार सेन (प्रांतीय प्रवक्ता),गोपाल यादव जी,श्रीमती लीला सेन जिलाध्यक्ष,गायत्री रैकवार,अर्चना सेन उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालन  भानु प्रताप सिंह लोधी जी एवं आभार सागर विधानसभा प्रत्याशी रामलाल रजक जी ने किया

Comments

Popular posts from this blog

मौसी ने भतीजे और उसके दोस्तों से कराई आशिक की हत्या

सावधान, कलेक्टर की भी बना डाली फर्जी ID, अज्ञात भेज रहा friend request

आचार्य श्री का मुनि दीक्षा दिवस धूमधाम से मनाया