मध्यांचल ग्रामीण बैंक 1 मई से मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के नाम से जाना जाएगा


मध्यांचल ग्रामीण बैंक 1 मई से मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के नाम से जाना जाएगा

सुरेन्द्र जैन मालथौन। 

मध्यांचल ग्रामीण बैंक 01 मई से मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के नाम से कार्य करेगा, मध्यांचल ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार  एवं शाखा प्रबंधक सोहित गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया है कि वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा असाधारण राजपत्र क्रमांक सीजी डी एल-अ-07042025-262329 क्रमांक 1604 का अ1603 (अ) दिनांक 7 अप्रैल 2025 के माध्यम से अधिसूचना जारी कर यह निर्देशित किया गया है कि जनहित एवं इन बैंकों द्वारा जिन क्षेत्रों में सेवाएं दी जा रही है उन क्षेत्रों के विकास के हित में केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक एवं मध्यांचल ग्रामीण बैंक को सम्मिलित करने का निर्णय लिया है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि 1 मई 2025 से मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक (बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रायोजित) एवं मध्यांचल ग्रामीण बैंक (भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रायोजित) को समामेलित कर, मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक (बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रायोजित) के नाम से एक नवीन बैंकका गठन किया जा रहा है,जिसका प्रधान कार्यलय इंदौर होगा, जिसके अंतर्गत मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक एवं मध्यांचल ग्रामीण बैंक द्वारा अपने क्रियाकलापों (कर्मचारी एवं ग्राहक संबंधी) के माध्यम से अर्जित की गई सभी संपत्तियां हित और अधिकार मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के नाम पर स्थानांतरित किये जा रहे हैं। दोनों बैंकों के वर्तमान ग्राहकों की सेवाओं में किसी भी प्रकार का व्यवधान पैदा नहीं  होगा। सभी बैंक खाते, ऋण खाते एवं अन्य सेवाएं पूर्ववत चालू एवं अप्रभावित रहेंगी। बैंक की ऑफिसर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया, मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक सदैव सर्वोत्तम तरीके से सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

भारतवर्ष में क्या होने वाला है, कालसर्प योग क्या करेगा

बांदरी में खुली शराब दुकान ,रहवासियों को परेशानी की सबब बनी

आतंकवाद के खिलाफ देश गुस्से में ,पाकिस्तान का फूंका पुतला