पूर्व मंत्री सिंह ने वाटरशेड योजना अंर्तग विभिन्न विकास कार्यो का किया लोकापर्ण, भूमिपजन
सुरेन्द्र जैन मालथौन।
पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के मालथौन स्थित कृषक संगोष्ठी भवन में आयोजित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना वॉटर शेड 0.2 महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए विभिन्न विकास कार्यो का लोकापर्ण और भूमिपूजन किया। उन्होंने 4करोड़ 83लाख के लोकापर्ण एवं 13 नवीन कार्यो का 1करोड़ 65 लाख की लागत के विकास कार्यो का भूमिपूजन जिसमें चेक डेम तालाब फील्ड पोंड खेत तालाब सी एससी भवन आदि का किया।10समूहों के लिए 0%ब्याज पर 37लाख का लाभ तथा व्यक्तिगत 65लोगो को 27लाख 68 हजार ऋण पत्रक वितरण किए, किसानो की आय मे वृद्धि के लिए बर्मी कम्पोस्ट स्प्रिंग कलर उपकरण 90%सब्सिडी पर प्रदाय किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री सिंह ने सरस्वती पूजन एवं कन्यापूजन के साथ किया। उन्होंने संबोधित करते हुए भगवान महावीर स्वामी और श्री हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सबसे पहले खुरई विधानसभा में वॉटर शेड योजना स्वीकृत कराई थी।इस अवसर पर हितग्राही ,भाजपा पदाधिकारी गण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment