भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव धूमधाम से मना ,निकली भव्य शोभायात्रा

भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव धूमधाम से मना ,निकली भव्य शोभायात्रा

सुरेन्द्र जैन मालथौन। 

जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर विश्ववंदनीय भगवान  महावीर स्वामी का 2624 वां जन्मकल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नगर में श्रीजी भव्य शोभायात्रा निकाली गई जगह जगह शोभायात्रा का श्रद्धालुओं ने श्रीफल अर्पित कर एवं आरती उतारकर स्वागत किया। 

प्रभातबेला में बड़ा दिंगम्बर जैन मंदिर जी से भगवान महावीर के शुभ संदेश जियो और जीने दो उपदेश के साथ प्रभातफेरी निकली गई तद्पश्चात नगर तीनो जैन मंदिर जी मे श्रीजी का अभिषेक ,शांतिधारा तथा पूजन अर्चना हुई।  बड़ा जैन मंदिर जी श्रीजी को विमान में विराजमान कर प्रमुख मार्ग से श्रीजी की शोभायात्रा बाजार होती हुई बस स्टैंड चौराहा पहुची इस दौरान लोगो ने अपने अपने घरों के सामने रंगोली सजाकर ,श्रीजी को श्रीफल अर्पित कर मंगल आरती उतारी । शोभायात्रा में भगवान महावीर और माता मरुदेवी सोलह स्वप्न की पाठशाला के बच्चों द्वारा सजीव झांकी सजाई नो आकषर्ण का केंद्र रही। डीजे और बैंड बाजो की धुन पर श्रद्धालु भक्ति में नृत्य करते चल रही थी, जैन मिलन शाखा की महिलाएं दांडिया खेलते चल रही थी। मुख्य रास्ते से शोभायात्रा बापिस बड़ा जैन मंदिर जी पहुची जहां श्रीजी को पांडुशिला पर विराजमान कर श्रीजी का अभिषेक शांतिधारा ,पूजन कर विराजमान किया गया। 

इस अवसर पर जैन पंचायत कमेटी अध्यक्ष सुबोध सतभैया ,पूर्व अध्यक्ष योगेश कठरया ,ताराचंद मोदी ,रमेश हिरंक्षिपा ,डॉ भागचंद जैन ,अमित सेठ ,प्रवीण चौधरी ,रवि सीपुर ,जिनेंद्र मोदी प्रिज्म ,मन्नुलाल मोदी ,कल्लू बजाज ,गोकल जैन,संजय सेठ ,आंनद जैन ,धर्मेंद्र खिमलासा ,श्रेयांश मोदी , सहित शोभायात्रा में बड़ी संख्या में सकल जैनसमाज जन  शामिल रही।

Comments

Popular posts from this blog

भारतवर्ष में क्या होने वाला है, कालसर्प योग क्या करेगा

बांदरी में खुली शराब दुकान ,रहवासियों को परेशानी की सबब बनी

आतंकवाद के खिलाफ देश गुस्से में ,पाकिस्तान का फूंका पुतला