बांदरी में स्कूल कालेज के बाजू में खुली मधुशाला, पाठशाला के बच्चों को परेशानी
बांदरी में स्कूल कालेज के बाजू में खुली मधुशाला, पाठशाला के बच्चों को परेशानी
सुरेन्द्र जैन मालथौन।
एक ओर सरकार धार्मिक पवित्र नगरियों में शराबबंदी के ठप्पा लगाकर वाहवाही लूट रही है | वही दूसरी तरफ सागर जिले के बांदरी में शिक्षा के मंदिर को दूषित करने का काम शासन के नुमाइंदों की नाक के नीचे चल रहा है। मध्यप्रदेश सरकार का दोहरा चरित्र दिखाई दे रहा है यहा मधुशाला और बच्चों की पाठशाला एक साथ खुली है अजब और गजब है। अब इसके विरोध में भाजपापाई उतर आए हैं।
यहा शराब दुकान खुलने से शासन की गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाकर रख दी हैं ,ऐसे स्थान मंदिर,स्कूल और हाइवे के पास शराब दुकान खोलने की मनाही हैं लेकिन बांदरी में यह नियम लागू होते नही दिखाई दे रहे है।
धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी -
बांदरी में स्कूल ,कालेज और मंदिर के पास शराब दुकान खुलने से नगरवासी नाराज है, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी मंडल बांदरी द्वारा शराब दुकान स्कूल कॉलेज और मंदिर के पास से हटवाने के लिए पुलिस थाना में ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी हैं। ज्ञापन में उल्लेख किया हैं नई शराब दुकान स्कूल कालेज और थाने सामने खुली हैं स्कूल दुकान के बाजू में हैं। शराब दुकान खुलने से स्कूल और कॉलेज के छात्र छात्राओं तथा महिलाओं को परेशानी का सामान करना पड़ रहा हैं। प्रशासन से विनती की है आठ दिवस में शराब दुकान को हटाया जाए अन्यथा की स्थिति में समस्त नगरवासी धरना प्रदर्शन करेंगे।
हटाएं जाने की मांग-
इनका कहना है :- स्कूल के बाजू में कालेज के पास शराब दुकान खुलने से बच्चों और महिलाओं को परेशानी हो रही हैं ,आठ दिवस के अंदर शराब दुकान नहीं हटाई गई तो धरना प्रदर्शन कर विरोध जताएंगे। अनिल पराशर भाजपा मंडल अध्यक्ष बांदरी
इनका कहना है -
पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह ठाकुर का कहना है शराब दुकान के बाजू से स्कूल है और 100 मीटर के अंदर प्रसिद्ध हनुमान मंदिर है और सामने पुलिस थाना है और मोहल्ला वालों को आने-जाने में बहुत दिक्कत जा रही है इसलिए यहां से शराब दुकान हटाई जाए।
Comments
Post a Comment