एनसीसी कैडेट्स ने किले में लगाए आसन

एनसीसी ग्रुप मुख्यालय सागर ने ऐतिहासिक गढ़पहरा किले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया

सागर |सागर जिले में स्थित ऐतिहासिक गढ़पहरा किले की शांत और प्राकृतिक बादियों में राष्ट्रीय कैडेट कोर ग्रुप द्वारा योग दिवस मनाया गया | 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 के उपलक्ष्य में 20 जून 2025 को मध्यप्रदेश के सागर जिले में स्थित ऐतिहासिक गढ़पहरा किले में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस आयोजन में सामूहिक भागीदारी और एकता का अद्भुत उदाहरण देखने को मिला।

इस अवसर पर ब्रिगेडियर विकास बहुगुणा, ग्रुप कमांडर, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय सागर, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। योग सत्र का संचालन प्रसिद्ध योग विशेषज्ञ डॉ. नितिन कोरपाल एवं उनकी टीम द्वारा किया गया, जिन्होंने सहभागियों को सामान्य योग प्रोटोकॉल के अनुसार अभ्यास कराया। इस आयोजन में कुल 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें एनसीसी कैडेट्स, एसोसिएट एनसीसी अधिकारी (एएनओ), गर्ल कैडेट इंस्ट्रक्टर (जीसीआई) तथा परमानेंट इंस्ट्रक्टर (पीआई) स्टाफ शामिल थे। योगाभ्यास ऐतिहासिक गढ़पहरा किले के प्राचीन वैभव और शांत वातावरण में सम्पन्न हुआ, जो मध्यप्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक और वीर परंपरा का प्रतीक है। ब्रिगेडियर बहुगुणा ने अपने संबोधन में युवाओं के लिए योग के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि यह न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह अनुशासन, आत्मबल और आत्मज्ञान का मार्ग भी है। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और यह संकल्प लेकर हुआ कि योग को जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाया जाएगा |

Comments

Popular posts from this blog

मौसी ने भतीजे और उसके दोस्तों से कराई आशिक की हत्या

सावधान, कलेक्टर की भी बना डाली फर्जी ID, अज्ञात भेज रहा friend request

सैकड़ों आदिवासी कलेक्ट्रेट पहुंचे, अपनी जमीनों से कब्जा हटाने और गिरफ्तारी को लेकर दिया ज्ञापन