केवी-3 सागर में भूकंप मॉक ड्रिल'


केवी-3 सागर में भूकंप मॉक ड्रिल'

सागर | पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3, सागर में भूकंप मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य छात्रों और स्टाफ को आपदा के समय की तत्परता और सही प्रतिक्रिया सिखाना था। ड्रिल में विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं स्टाफ सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और अपनी जिम्मेदारियों निभाई।

कार्यक्रम में NCC कैडेट्स ने नेतृत्वकारी भूमिका निभाई, जिन्हें एएनओ श्री कृष्णकांत पांडे एवं एनसीसी प्रशिक्षक श्री सीमंत परदेशी द्वारा प्रशिक्षित किया गया। भूकंप सायरन बजते ही छात्रों को सुरक्षा नियमों जैसे 'ड्रॉप, कवर, होल्ड' का पालन कर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया। तत्पश्चात सभी को खुले मैदान में एकत्रित कर उपस्थिति सुनिश्चित की गई। इस अभ्यास की निगरानी विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री धर्मेन्द्र भारद्वाज द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि आपदा के समय सही निर्णय क्षमता और समन्वय जीवन रक्षक सिद्ध हो सकते हैं। इस ड्रिल ने सभी में जागरूकता और आत्मविश्वास का संचार किया। कार्यक्रम अत्यंत सफल और शिक्षाप्रद रहा।

Comments

Popular posts from this blog

महिला बाल विकास कार्यालय में पड़ा छापा ,मोबाइल कम्प्यूटर जप्त

घटना फिल्मो जैसी : पुलिस की कार से उतर कर आरोपी ने नदी में लगाई छलांग

फिर गायब मिले 10 शिक्षक, वेतन काटा, दिया नोटिस