""नशे से दूरी है जरूरी "" नशा स्वास्थ्य परिवार कैरियर को बर्बाद कर देता हैं , कॉलेज के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली


""नशे से दूरी है जरूरी "" नशा स्वास्थ्य परिवार कैरियर को बर्बाद कर देता हैं , कॉलेज के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली

सुरेन्द्र जैन मालथौन | 

 पं. बृजकिशोर पटैरिया महाविद्यालय मालथौन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली। कार्यक्रम का शुभारम्भ पं. बृजकिशोर पटैरिया महाविद्यालय मालथौन के संचालक डॉ. आशीष पटैरिया, सी.ई.ओ. डॉ. जितेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्राचार्या श्रीमति सुनीता जैन, श्रीमति अनुमा मिश्रा द्वारा माँ सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। नशा मुक्ति कार्यक्रम में सी.ई.ओ. डॉ. जितेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि नशा सिर्फ शरीर को ही नहीं बल्कि आत्मा को भी नष्ट कर देता है। यह स्वास्थ्य, परिवार, कैरियर और समाज इन सभी को धीरे-धीरे निगल जाता है। आज युवा वर्ग सबसे अधिक इसकी चपेट में है एवं युवा जब नशे की गिरफ्त में आता है तो पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये श्रीमति अनुभा मिश्रा ने विद्यार्थियों को नशा न करने के बारे में जानकारी एवं शपथ ग्रहण कराई। इसके पश्चात् समस्त राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों द्वारा महाविद्यालय से लेकर नगर चौराहा तक रैली निकाली गई तथा नशा न करने के बारे में नगरवासियों को जानकारी प्रदान की एवं नशा छोड़ो जीवन जोड़ो जैसे विभिन्न प्रकार के नारे लगाये गये। कार्यक्रम में महाविद्यालयीन स्टाफ  अंकित पटैरिया, श्रीमति कनिया विदुआ, कु. शैली लोधी, कु. कीर्ति चौरसिया, कु, अंकिता राजपूत, कु. अनमोल तिवारी, कु, आकांक्षा बुंदेला,  राहुल शुक्ला, अमितेष तिवारी,  सौरभ सिरोहिया, कोमल चंद कोष्टी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रभारी दीपक अहिरवार ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

महिला बाल विकास कार्यालय में पड़ा छापा ,मोबाइल कम्प्यूटर जप्त

घटना फिल्मो जैसी : पुलिस की कार से उतर कर आरोपी ने नदी में लगाई छलांग

फिर गायब मिले 10 शिक्षक, वेतन काटा, दिया नोटिस