घरों में भर रहा पानी रहवासियों ने की निराकरण की मांग


परेशान रहवासियों ने घरों में पानी भरने की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन

सुरेन्द्र जैन मालथौन। 

नगर परिषद के वार्ड 08 के रहवासियों ने जल निकासी की समस्या को लेकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपकर मांग की है समस्या का निराकरण किया जायें।

वार्डवासियों ने बताया कि लगातार हो बारिस का पानी हम लोगों के घरों में पानी भर रहा है जिससे हम लोगो परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दो बार बारिस का पानी घरों में भरने से खाने पीने के समान साथ अन्य गृहस्थी का समान खराब हो गया।रात में सोने तक को लेकर दिक्कत उठानी पड़ी। जिससे हम लोगो को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। जहां बरसात के पानी के निकासी के लिए नालियों की उचित व्यवस्था नहीं हैं। पूर्व में नगर परिषद के अधिकारी से शिकायत भी कर चुके हैं। मालथौन नगर की सम्पूर्ण जल निकासी इसी वार्ड से होती है जिसके कारण अत्याधिक बारिश होने से सम्पूर्ण नगर का पानी का यही निकलता हैं।जिस कारण घरो मैं पानी भरता है जिससे जन- धन की हानि होती है !यह कि एन एच 44 से लगकर नवीन पेट्रोल पम्प के बाजू से जो पानी की निकासी दी गई है वह उचित नहीं है इस जल निकासी को लेकर नगर परिषद मालथौन सीएमओ से वार्डवासियों द्वारा लगातार शिकायते की गई इसके बाबजूद सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई हैं।

Comments

Popular posts from this blog

महिला बाल विकास कार्यालय में पड़ा छापा ,मोबाइल कम्प्यूटर जप्त

घटना फिल्मो जैसी : पुलिस की कार से उतर कर आरोपी ने नदी में लगाई छलांग

फिर गायब मिले 10 शिक्षक, वेतन काटा, दिया नोटिस