ग्रामीणों का प्रशासन को अल्टीमेटम, आरोपियों का जमीनों से हटाया जाए अतिक्रमण


ग्रामीणों का प्रशासन को अल्टीमेटम, आरोपियों का जमीनों से हटाया जाए अतिक्रमण

सुरेन्द्र जैन मालथौन। 
सागर के मालथौन थाना क्षेत्र के खैराई गांव में विगत बीस दिनों से पुलिस बल तैनात है |  लव जिहाद की घटना को लेकर पूरा गांव छावनी में तब्दील हैं | पुलिस प्रशासन मुस्तेदी तैनात हैं। घटना के बाद क्षेत्र में माहौल गरमाया हुआ है।
शनिवार को विहिप ने गांव पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी है | विहिप के कार्यकर्ताओं का  कहना है कि यदि आरोपियों पर कार्यवाही नहीं हुई तो नेशनल हाइवे पर चक्काजाम किया जाएगा | ग्रामीणों और विहिप के कार्यकर्ताओं का कहना है कि भोपाल पुलिस इतने संवेदनशील मामले में निष्क्रयता दिखा रही है | कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि पीड़ित परिवार को दबाया जा रहा है |  उनसे से भला बुरा कहा जा रहा है | पुलिस के रवैये पर विरोध जताया। कार्यकर्ताओ का कहना है कि  विश्व हिंदू परिषद अहिरवार समाज के साथ खड़ा है | उसे न्याय दिलाया जाएगा।
शनिवार को विहिप ने खैराई गांव में महापंचायत बुलाई गई थी जिसमें क्षेत्र भर से सैकडों लोग शामिल हुए | मौके पर जिले भर से भारी पुलिस बल एवं एसडीएम पहुचे। विहिप ने प्रशासन को कड़ी चुनोती दी। लव जिहाद की घटना को लेकर गांव में बीस दिनों से तनावपूर्ण बातावरण बना हुआ हैं | अब तक न आरोपी की गिरफ्तारी हो सकती न की नाबालिग लड़की का कोई सुराग लग सका हैं। 

इनका कहना है
मौके पर पहुंचे एसडीएम मनोज चौरसिया ने बताया कि लोगों का कहना कि इनकी जमीनी पर दूसरे पक्ष का कब्जा है छुड़ाकर दिया जाए | साथ ही सरकारी भूमि पर अतिक्रमण है उसे हटाया जाए  | उन्होंनेआश्वासन देते हुए कहा कि जांच कराकर कब्जा और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही की जाएगी | इस घटना को लेकर प्रशासन ,पुलिस पूरी तरह मुस्तेदी से कार्रवाही में लगा हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

महिला बाल विकास कार्यालय में पड़ा छापा ,मोबाइल कम्प्यूटर जप्त

घटना फिल्मो जैसी : पुलिस की कार से उतर कर आरोपी ने नदी में लगाई छलांग

फिर गायब मिले 10 शिक्षक, वेतन काटा, दिया नोटिस