खाद की कालाबाजारी और मूंग खरीदी में भृष्टाचार की जांच की मांग को लेकर पूर्व मंत्री सहित किसान बैठे धरने पर


देवरी  एसडीएम कार्यालय के गेट पर किसानों सहित पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने धरना देकर कांग्रेसियों ने की जमकर नारेबाजी

खाद की कालाबाजारी और मूंग खरीदी में भृष्टाचार को लेकर प्रशासन को घेरा,


देवरीकलाँ | खाद की कालाबाजारी, और मूंग खरीदी में भृष्टाचार सहित विद्युत समस्याओं एवं फसल क्षति सर्वे सहित अन्य मांगों को लेकर बड़ी संख्या में किसानों के साथ तहसील कार्यालय पहुँचे कांग्रेसियों ने पूर्व मंत्री  हर्ष यादव की अगुवाई में  देवरी एसडीएम कार्यालय के मुख्यद्वार पर धरना देकर नारेबाजी की। राज्यपाल  को ज्ञापन देने पहुँचे थे किसानों के साथ पूर्व मंत्री हर्ष यादव कांग्रेसी प्रशासनिक अधिकारियों के रैवये से आहत दिखे और जन समस्याओं एवं भृष्टाचार के मुद्दे पर शासन-प्रशासन का घेराव किया। लगभग 4 घंटे तक चले इसे प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में एकत्र कृषकों एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया। बाद में एसडीएम देवरी को राज्यपाल के नाम 10 सूत्रीय ज्ञापन सौपकर निराकरण की मांग की गई। पूर्व मंत्री हर्ष यादव की अगुवाई में कांग्रेस ने आज किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया। हाथ में तख्तिया लेकर सैकड़ों की संख्या में तहसील कार्यालय पहुँचे प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय के मुख्य द्वार एवं सीड़ियों पर बैठकर शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। खाद की कमी को लेकर मौजूदा सरकार और प्रशासन को घेरते हुए कांग्रेस वक्ताओं ने सरकारी संरक्षण में खाद की कालाबाजारी एवं सरकारी मूंग खरीदी में भृष्टाचार के खुले आरोप लगाये। उन्होने खाद की मांग कर रहे किसानों के प्रति पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के कठोर रवैये पर भी ऐतराज जताया। क्षेत्र में व्याप्त प्रशासनिक जड़ता एवं अराजकता के लिए शासन-प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कांग्रेस वक्ताओं ने सत्तारूढ़ दल पर भृष्टाचार एवं कमीशनखोरी के गंभीर आरोप लगाये। बाद में अनुविभागीय अधिकारी मुन्नवर खान द्वारा प्रदर्शनकारियों को शांत कर राज्यपाल के नाम प्रेषित 10 सूत्रीय ज्ञापन लिया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी एवं नकली खाद के विक्रय पर रोक लगाई जाये एवं देवरी क्षेत्र के सोयाबीन, धान, मक्का, उड़द फसलों के लिए पर्याप्त खाद उपलब्ध कराये एवं समितियों के माध्यम से भी वितरण सुनिश्चत करे। ज्ञापन में क्षेत्र में खराब विद्युत ट्रांसफार्मरों के सुधार, विद्युत लाईनों की मरम्मत एवं अघोषित विद्युत कटौती रोके जाने की मांग की कई। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि विद्युत विभाग अधिकारियों द्वारा ठेकेदार को लाभ पहुँचाये जाने के लिए स्मार्ट मीटर जबरन लगवाकर अबैद्य बसूली की जा रही है। उपभोक्ताओं की बिना सहमति के स्मार्ट मीटर लगवाये जा रहे है, उपभोक्ताओं ने मीटर के नाम पर पैसे लिये जा रहे है। ज्ञापन में अतिवृष्टि के कारण नष्ट हुई खरीफ फसलों के सर्वे कराकर उन्हे सरकारी सहायता एवं प्रघानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलाये जाने की मांग की कई। ज्ञापन में अतिवृष्टि के कारण मकान एवं कुंओं की क्षति एवं नहरे टूटने से प्रभावित कृषकों को मुआवजा दिये जाने की मांग की गई।

ज्ञापन में मांग की गई कि देवरी एवं केसली विकासखण्ड में बड़ी संख्या में जीर्ण शीर्ण हो चुके सरकारी शाला भवनों के कारण गंभीर दुर्घटना की आशंका है, जिनका तत्काल सर्वेक्षण कराया जाये एवं भवनों की मरम्मत एवं जर्जर भवनों को ध्वस्त कर नये भवनों का निर्माण कराया जाये। ज्ञापन में केसली विकासखंड के ग्राम सेमरा, झिरिया सेमरा, चक्क ब्लेकी, खैरी घाघरी एवं ईदलपुर ग्रामों के कृषको की लगभग 450 एकड़ भूमि का निजी कंपनी द्वारा क्रय अनुबंध करने के संबंधी दावे की जांच की मांग की गई। कार्यक्रम को पूर्व केबिनेट मंत्री हर्ष यादव, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बाबा राजौरिया, नगर अध्यक्ष गौरव पाड़े, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष महेन्द्र पटैल, डॉ. वीरेन्द्र लोधी श्रीमति जानकी लोधी, राजेश लोधी एवं कई किसानों ने संबोधित किया। ज्ञापन का वाचन ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बाबा राजौरिया ने किया इस अवसर पर शिवराज सिंह राजपूत, उमेश खेहुरिया, बलवंत सिंह राजपूत, शुभम मिश्रा, सैकी राय, माधव नामदेव, शुभम शर्मा, भुवनेन्द्र लोधी, रहीस खान, गुड्डू पटैल, निर्मल पटैल, मुन्ना सिंघई, रामदास पाठक, कपिल पांडे, प्रदीप पटैल, रामेश्वर यादव, अंकित यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं कृषक उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

महिला बाल विकास कार्यालय में पड़ा छापा ,मोबाइल कम्प्यूटर जप्त

घटना फिल्मो जैसी : पुलिस की कार से उतर कर आरोपी ने नदी में लगाई छलांग

फिर गायब मिले 10 शिक्षक, वेतन काटा, दिया नोटिस