एसडीएम ने हाइवे पर रुक कर पशुओं को हटवाया
एसडीएम ने हाइवे पर रुककर पशुओं को हटवाया ,
सुरेन्द्र जैन मालथौन।
शुक्रवार को जनपद पंचायत की में मीटिंग के बाद हाइवे 44 से जा रहे एसडीएम मनोज चौरसिया को ओवरब्रिज पर गौवंशियों का जमावड़ा लगा मिला | पशु रोड पर बैठे थे और आवागमन प्रभावित हो रहा था | उन्होंने रुक कर पशुओं को रोड से हटवाया | एसडीएम ने एनएचआई 44 टोल प्लाजा के अधिकारी कर्मचारियों को बुलाकर पशुओं को नेशनल हाई-वे से हटाने के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व ही अज्ञात तेज रफ्तार की चपेट में आने से चार गौवेशियों की दर्दनाक मौ-त हो गई थी | कलेक्टर साहब के आदेश है हाइवे पर से गौवंशीय पशुओं को हटा कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेजे। जिससे पशु दुर्घटना व हादसों के कारण न बने।
एसडीएम ने मौके पर नपा सीएमओ प्रभुशंकर खरे को निर्देश दिए कि पशुओं की व्यवस्था गौशाला एवं स्टेडियम में करें | वहीं उनके आहार और पानी की समुचित व्यवस्था भी की जाये।
Comments
Post a Comment