मालथौन, खिमलासा, खुरई मार्ग में दस दस फ़ीट के गड्ढे, हो रही दुर्घटनाएं
मालथौन, खिमलासा, खुरई मार्ग में दस दस फ़ीट के गड्ढे, हो रही दुर्घटनाएं
सुरेन्द्र जैन मालथौन।
स्टेट हाइवे मालथौन - खिमलासा , खुरई मार्ग की हालत बदतर है रोड पर दस दस फ़ीट गड्ढे दिखाई दे रहे है।बरसात में सड़क के गड्ढ़ों ने तालाब का रूप ले लिया है।
मालथौन से 40 किलोमीटर की दूरी की सड़क में सैकड़ो की संख्या में बड़े बड़े आकार के गड्ढ़े उभर आये है जो मुसाफिरों को जानलेवा साबित हो रहै है बरसात में वाहन चालकों को मुसीबतों से कम नहीं है उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं ,ये गड्ढ़े वाहनों की टूट फूट के साथ साथ लोगो की कमर तोड़ रहे हैं। गढ्डों में वाहनों के गिरने से मुसाफिरों की गर्दन और कमर में लचक दे रहे हैं ।मुसाफिरों ने बताया कि उक्त मार्ग से बीना,मालथोंन ,भानगढ़ , खिमलासा, खुरई के सभी ग्रामीण मुसाफिरों की रोजना आवाजाही है वह गढ्डों से परेशान है। अगर किसी को खुरई जाना है या सागर जाना है तो यह 5 से 10 फीट के जो गड्ढे हैं उनको पार करते हुए जाना है। जगह-जगह लोग गिर रहे हैं कई लोग बीमारी में वाहन लेकर निकल नहीं पा रहे महिलाओं की डिलेवरी के लिए भी खुरई या सागर रेफर करते हे अस्पताल वाले हो या 108 एम्बुलेंस ओर आम वाहन बस, टैक्टर , मोटरसाइकिल से लेकर पैदल तक आवाजाही लोग एक दूसरे पर कीचड़ उछालते हुए निकल रहे है |स्थानीय निवासी तेवरा के ग्रामीणों से बातचीत करने के बाद यह पता चला कि यहा डेली 8 से 10 हादसे हो रहे है दुपहिया वाहन चालकों को गिरते हुए देखते है कई लोग बहुत ज्यादा जख्मी भी हो जाते हैं । गो सेवक हरकिशन सेन खिमलासा ने बताया की खुरई से आते समय उनके ही पहचान के खिमलासा नई बस्ती निवासी राहुल प्रजापति की सामने ही गड्ढे में गिर पड़े ,वह चोटिल हो गए। मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। हरिकिशन सेन द्वारा सड़क के गड्ढ़े में पौधरोपण कर विरोध जताया गया|
Comments
Post a Comment