गौसेवकों ने सड़क पर प्रदर्शनकर की एफआईआर की मांग


सागर। मंगलवार को हिन्दू संगठनों ने सड़क पर चक्काजाम कर  एफआईआर और जिलेभर से गौचर भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की मांग की।  खुरई और बीना मार्ग के बीच ग्राम निर्तला चौराहे पर गौसेवकों ने बरसते पानी में चक्काजाम कर दिया। बीना विधायक के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की, साथ ही प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की गई |गौसेवकों द्वारा गौचर भूमि से अतिक्रमण हटाने के मांग दोहराई । मौके पहुचे खुरई एसडीएम मनोज चौरसिया के आश्वाशन के बाद गौसेवकों ने चक्काजाम को समाप्त कर दिया। ये मांगे रही गौचर जमीन खाली करने के लिए बेदखली के आदेश कब्जाधारियों को पूरे जिले में दिए जाएं। चक्का जाम के दौरान आरोप लगाते हुए गौसेवकों ने कहा कि बीना विधायक द्वारा गौ सेवक हरकिशन सेन को फोन पर धमकाया गया जिस एफआईआर दर्ज की जायें। गौसेवक हरकिशन सेन ने बताया कि एसडीएम चौरसिया जी द्वारा 15 दिन का मौखिक आश्वासन मिला है। यदि 15 दिन बाद कार्रवाई नहीं हुई, तो सभी मिलकर पुनः चक्काजाम की चेतावनी दी हैं। आज सभी हिंदू संगठन बजरंग दल, गौरक्षा संगठन के कार्यकर्ता और गौसेवकों  एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

महिला बाल विकास कार्यालय में पड़ा छापा ,मोबाइल कम्प्यूटर जप्त

घटना फिल्मो जैसी : पुलिस की कार से उतर कर आरोपी ने नदी में लगाई छलांग

फिर गायब मिले 10 शिक्षक, वेतन काटा, दिया नोटिस