हाईस्कूल के पास लगे ट्रांसफार्मर में आया करंट, बड़ा हादसा टला


हाईस्कूल के पास लगे ट्रांसफार्मर में आया करंट, बड़ा हादसा टला

 चपेट में आई भैंस  की हुई दर्दनाक मौ-त

सुरेन्द्र जैन मालथौन।

 शुक्रवार को मालथौन के बेसरा स्थित हाईस्कूल के पास लगे विद्युत ट्रांसफॉर्मर में करंट फैल गया |  ट्रांसफॉर्मर के पोल की  चपेट में आने से भैंस की दर्दनाक मौ-त हो गई। गनीमत रही की स्कूल के विद्यार्थी चपेट में नहीं आया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बेसरा स्थित हाइस्कूल के पास कृष्णकांत उर्फ केके पिता माखन अहिरवार की भैंस विचरण कर रही थी घास चरते चरते विद्युत ट्रांसफार्मर के पास पहुच गई ट्रानफॉर्मर में फैले विद्युत करंट की चपेट आने से मौके पर भैस की दर्दनाक मौ-त हो गई। वही परिसर के किनारे ट्रांसफॉर्मर लगा हैं मैदान में पानी भरा हुआ था। घटना के पूर्व स्कूल के बच्चों की छुट्टी हो चुकी थी। सैकड़ों  बच्चे अध्यनरत है। गनीमत रही बारिश की वजह से बच्चे खेलकूद नहीं कर रहे थे। बेसरा निवासी केके अहिरवार पिता माखन अहिरवार ने बताया की भैंस चरने गई थी जिससे ट्रांसफार्मर के पास जाने से बही चिपक के रह गई | पास में हाईस्कूल है जहां पर सैकड़ों बच्चे पड़ने जाते हैं। इसकी पुलिस थाना में घटना के सम्बंध में शिकायत दर्ज कराई है।

Comments

Popular posts from this blog

महिला बाल विकास कार्यालय में पड़ा छापा ,मोबाइल कम्प्यूटर जप्त

घटना फिल्मो जैसी : पुलिस की कार से उतर कर आरोपी ने नदी में लगाई छलांग

फिर गायब मिले 10 शिक्षक, वेतन काटा, दिया नोटिस