घर की दीवार तोड़कर चुरा ले गए चोर 60 बकरियां
घर की दीवार तोड़कर चुरा ले गए चोर 60 बकरियां
सुरेन्द्र जैन मालथौन।
मालथौन में घर की दीवार तोड़कर 60 बकरा बकरी चोरी चले जाने का मामला सामने आया हैं।
घटना से समूचे इलाके में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मालथौन स्थित वार्ड 02 के निवासी चेनुपाल के घर के अंदर से कमरे की दीवाल तोड़कर 50 बकरी और 10 बकरा अज्ञात चोर चुरा कर ले गए है घटना दरम्यानी शनिवार रात्रि की बताई ।
चेनु पाल को सुबह उठकर देखा कि बकरियों वाले घर के अंदर की बकरा बकरियां गायब थी और दीवार टूटे दिखाई जिसके बाद पड़ोसियों को बताई।
सूचना पर थाना पुलिस ने पहुचकर घटना स्थल का मुआयना कर बारदात की पड़ताल में जुट गई। फिंगरप्रिंट टीम को बुलाया गया हैं।
Comments
Post a Comment