मुख्यालय पर नहीं रहते कई कर्मचारि, हो रही कमिशनर के आदेश की अवहेलना

आदेश की उड़ा रहे अधिकारी कर्मचारी धज्जियां, मुख्यालय छोड़ भाग रहे 

सुरेन्द्र जैन मालथौन। 

कमिश्नर सागर के आदेशों की जिले के मालथौन में अधिकारी कर्मचारी धज्जियां उड़ा रहे हैं। अधिकारी मुख्यालय छोड़कर भाग रहे है जिम्मेदार अधिकारी सप्ताह में एक दिन कार्यालय पहुच रहे हैं।

सागर में रहकर तहसील मुख्यालय के तमाम सरकारी कार्यालय संचालित कर रहे हैं। एक और सागर कमिश्नर ने पदभार ग्रहण करने के कुछ रोज बाद आदेश दिए थे तमाम विभागों के अधिकारी कर्मचारीगण अपने अपने कार्यस्थल पर रहकर कार्य करें। लेकिन मालथौन के अधिकांश सरकारी दफ्तरों का यह आलम है कि आम जनता ,हितग्राहियों को कार्यालयीन समय मे दफ्तरों में अधिकारी कर्मचारी मिलते ही नहीं है।अधिकांश शासकीय अधिकारी कर्मचारी अपने मुख्यालय पर निवास न बनाकर वह अपडाउन करते है वह यह प्रथा बनाये हुए हैं वह समय से कार्यालय नहीं पहुचते हैं। सप्ताह में कोई अधिकारी एक या दो दिन आते है और कर्मचारी तीन दिन दफ्तर बेसमय पहुचते है जिसका खामियाजा हितग्राहियों को भुगतना पड़ता है साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं प्रभावित हो रही है समय से हितग्राहियों को उन योजनाओं और समस्याओं का हल नहीं हो पाता हैं जिस कारण वह भटकने को मजबूर हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

महिला बाल विकास कार्यालय में पड़ा छापा ,मोबाइल कम्प्यूटर जप्त

घटना फिल्मो जैसी : पुलिस की कार से उतर कर आरोपी ने नदी में लगाई छलांग

फिर गायब मिले 10 शिक्षक, वेतन काटा, दिया नोटिस