स्कूल पर गिरी आकाशीय बिजली, बाल-बाल बचे विद्यार्थी और शिक्षक
आकाशीय बिजली गिरने से बाल बाल बचे विद्यार्थी एवं शिक्षक
सुरेन्द्र जैन मालथौन।
ब्लॉक शासकीय माध्यमिक शाला दरी के भवन के पास समय 11:30 बजे आकाशीय बिजली गिरने से विद्यालय के ऑफिस का वेंटिलेटर क्षतिग्रस्त हो गया है उस वेंटिलेटर का मलवा गिट्टी सीमेंट आदि ऑफिस में बिखर गया किसी भी छात्र/ छात्राओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है परंतु छात्र बिजली की गर्जना से एवं गिरने से घबरा गये इसकी सूचना संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरौदिया कलां में मिलने पर तुरंत संकुल केंद्र प्रभारी बी एस लोधी मौके पर पहुंचे सभी शिक्षकों एवं छात्र/छात्राओं की जानकारी लेकर पंचनामा बनवाया गया जिसमें किसी भी प्रकार की क्षति नहीं हुई है उसी समय बी.आर.सी विजय सिंह भी मौके पर पहुंचे तत्काल छात्रों को शासकीय प्राथमिक शाला दरी में आज के लिए शिफ्ट किए गया है भवन पूर्णतः सुरक्षित है इसी समय वार्डवासी एकत्रित होकर आकाशीय बिजली की जानकारी दी गई इस अवसर जनशिक्षक पंजाबराव भटनाकर अभिषेक सिंह ठाकुर वंदना कटारे थोवन पटेल रामविलास साहू रोहित लोधी एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment