बीमा कंपनी ने किया गलत आंकलन, पुनः सर्वे कराने पूर्व गृहमंत्री ने लिखा पीएम और सीएम को पत्र
पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को बीमा राशि स्वीकृत कराए जाने लिखा पत्र
सागर। मध्यप्रदेश के कुछ किसानों को दो रवि व एक खरीफ सीजन की फसलों के बीमा क्लेम के लिए 1125 करोड़ की राशि मिलने के लिए पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री डा.श्री मोहन यादव को पत्र लिख कर धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस पत्र में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने यह भी आग्रह किया है कि सागर जिले के किसानों को नियमानुसार बीमा राशि मिले इसके लिए जिले के किसानों की फसलों का पुनः सर्वे सरकार एवं बीमा कंपनी की संयुक्त टीम से कराने के आदेश दिए जाएं। श्री सिंह द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव को लिखे पत्र में बताया है कि राजस्व की दृष्टि से सागर जिला मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा जिला है। यहां की 70 प्रतिशत आबादी कृषि पर आश्रित है |परंतु बीमा कंपनी के द्वारा जो राशि दी गई है उसमें सागर जिले के किसानों को मात्र 5 करोड़ रुपए दिए गए हैं, क्योंकि बीमा कंपनी के द्वारा सागर जिले के कृषि उत्पादन का गलत आकलन किया गया है। पत्र में पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से विनम्र आग्रह किया है कि सागर जिले के किसानों को नियमानुसार बीमा राशि मिले इसके लिए किसानों की फसलों का पुनः सर्वे सरकार और बीमा कंपनी की संयुक्त टीम के माध्यम से हो। इस पुनः सर्वे के लिए प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी आदेशित करने की कृपा करें ताकि सागर जिले के किसानों को पर्याप्त राशि मिल सके।
Comments
Post a Comment