लापरवाही: राजमार्ग पर जगह-जगह डिवाइडर तोड़कर बनाए रास्ते, रिटायर्ड शिक्षक की मौ-त का सबब
सुरेन्द्र जैन मालथौन।
मालथौन थाना क्षेत्र अंतर्गत झांसी सागर फोरलेन सड़क के बरोदियाकलां में शराब दुकान के सामने तेज रफ़्तार कार ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी , जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।दर्दनाक हादसे का सबब फोरलेन सड़क के बीच में बने डिवाडर को तोड़कर बनाया गया अवैध रास्ता मौत का रास्ता बन गया।प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि झांसी तरफ से आ रही कार की रफ्तार बहुत तेज थी ,कार ने स्कूटी को टक्कर मारने बाद गाड़ी का अगला टायर फट गया कार में सवार बाल बच गए ।
सड़क अथॉरिटी बनी मूक - नेशनल हाइवे पर जगह जगह रोड पर काम चल रहा हैं, सड़क अथॉरिटी को फोरलेन सड़क पर जगह जगह डिवाडर तोड़कर बनाये अवैध रास्ते दिखाई नहीं दे रहे है इनकी वजह से आए दिन ऐसे स्थानों पर सड़क दुर्घटनाएं घट रही हैं। हाइवे पर कई जगह कुछ स्वार्थी तत्वों अपने फायदे के लिए डिवाडर तोड़कर रास्ते बना लिए। शार्ट कट के चक्कर मे टूटे डिवाडरो से निकल रहे है यही शार्ट रास्ते हादसों की वजह बन रहे हैं। वही ग्रामीण इलाकों जोड़ने वाले रास्तों पर सर्विस रोड ढंग से न होने कारण वाहन चालक अचानक सीधे रोड पर घुस जाते है ,हादसों के शिकार के हो जाते हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार बरोदिया कलां चौकी अंतर्गत निवासी रिटायर्ड शिक्षक अमोल चढ़ार स्कूटी से रोड क्रॉस कर उस पार जा रहे अचानक सामने आ रही तेज रफ्तार कार क्रमांक एच आर 26 डी एक्स 9974 की चपेट में आ गए, कार की जोरदार टक्कर से दूर जा गिरे ,मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर आसपास के भारी लोग एकत्रित हो गए। घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचें।सडक से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएससी मालथौन भेज दिया ,कार को जप्त कर लिया।
थाना प्रभारी अशोक यादव ने बताया कि बरोदिया कलां के हाइवे के कट से मृतक स्कूटी से रोड क्रॉस कर रहे थे अचानक मालथौन तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी मौके स्कूटी सवार की मौत हो गई ,आरोपी वाहन चालक को हिरासत में ले लिया व कार को जप्त कर लिया।
Comments
Post a Comment