पं. बृजकिशोर पटैरिया महाविद्यालय मालथौन में एक दिवसीय विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर


पं. बृजकिशोर पटैरिया महाविद्यालय मालथौन में एक दिवसीय विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

सुरेन्द्र जैन मालथौन- 

 20 अगस्त को पं. बृजकिशोर पटैरिया महाविद्यालय मालथौन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सागर के सहयोग से एक दिवसीय विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि  राजेन्द्र कुमार अहिरवार (व्यवहार न्यायाधीश, वरिष्ठ खण्ड मालथौन), महाविद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष  गिरीश पटैरिया, महाविद्यालय के संचालक डॉ. आशीष पटैरिया, महाविद्यालय के सी.ई.ओ. डॉ. जितेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं प्राचार्या श्रीमति सुनीता जैन ने दीपप्रजज्वलन एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि का स्वागत डॉ. आशीष पटैरिया ने पुष्पगुच्छ भेंटकर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि कानून का ज्ञान केवल न्यायधीशों या वकीलों तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए वरन् प्रत्येक नागरिकों एवं विद्यार्थियों को अपने मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी अवश्य होना चाहिए। जब समाज का प्रत्येक वर्ग कानूनी रूप से जागरूक होगा, तभी न्याय और समानता पर आधारित सशक्त समाज का निर्माण संभव होगा। कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं ने मुख्य अतिथि जी से न्याय प्राधिकरण संबंधी कई प्रश्न किये। जिनके जबाव देकर मुख्य अतिथि ने सभी छात्र/छात्राओं की जिज्ञासा का समाधान किया। महाविद्यालय समिति अध्यक्ष गिरीश पटैरिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि मौलिक अधिकारों, कर्तव्यों और कानून की जानकारी की समझ समस्त विद्यार्थियों एवं नागरिकों को होना चाहिए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के संचालक डॉ. आशीष पटैरिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि हमारा संस्थान विद्यार्थियों को ऐसा नागरिक बनाने में प्रयासरत् है जिससे वे सभ्य समाज और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें। विधिक जागरूकता शिविर जैसे आयोजन विद्यार्थियों में कानूनी समझ विकसित करते हैं। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये महाविद्यालय के सी.ई.ओ. डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि आज से समय में युवाओं को संविधान, महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम और उपभोक्ता अधिकार जैसे विषयों पर जानकरी होना बहुत जरूरी है। इस प्रकार के शिविर विद्यार्थियों को अपने अधिकारों के प्रति सजग बनाते हैं। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की प्राध्यापिका श्रीमति अनुभा मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में श्रीमति कनिका विदुआ, श्री अंकित पटैरिया, कु. शैली लोधी, श्रीमति तेजस्वनी, कु. अंकिता राजपूत, कु. कीर्ति चौरसिया, कु. अनमोल, कु. आकांक्षा बुंदेला, राहुल शुक्ला,  अमितेष तिवारी,  सौरभसौरहिया,  कोमल चन्द कोष्टी,  महेन्द्र लोधी,  अक्षय जैन, एन.एस.एस. प्रभारी  दीपक अहिरवार एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र/छात्राऐं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुये विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर के सफल आयोजन की घोषणा महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमति सुनीता जैन ने की।

Comments

Popular posts from this blog

लव जिहाद मामले के आरोपी को हरियाणा से पकड़ लाई पुलिस, भेजा जेल

जो धर्मयुक्त आचरण करता है उसकी सदैव विजय होती है : अवनीश महाराज

श्री कृष्ण जन्मोत्सव में झूमकर नाचे भक्त