बीकेपी ग्रुप में आनबान -शान से लहराया तिरंगा
बीकेपी ग्रुप में आनबान -शान से लहराया तिरंगा
अवधप्रभा विद्यापीठ में नन्हें मुन्ने बच्चों ने बिखेरी छटां
सुरेन्द्र जैन मालथौन।
बीकेपी ग्रुप में स्वंतत्रता दिवस के अवसर आन- बान और शान से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया।
आजदी की 79 वीं बर्षगाँठ हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। बीकेपी ग्रुप के अवधप्रभा विद्या पीठ में स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व सरपंच दिनेश पटैरिया ने ध्वजारोहण किया।समारोह में विद्यार्थियों ने मंच से देशभक्ति से ओतप्रेत नाट्य ,नृत्य और भाषण प्रस्तुत किए।सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे पीठ के चारों हाउस के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। समारोह में नन्हेंमुन्ने बच्चों ने आकषर्क मंचन से छटां बिखेरी। जिस पर मंत्र मुग्ध होकर अभिभावकों द्वारा तालियों को गूंज से अभिवादन कर हौसला अफजाई की। प्रावीण्य सूची वाले विद्यार्थियों का प्रशस्त्री पत्र व शील्ड से सम्मानित किया गया। अवध प्रभा जूनियर स्कूल में ध्वजारोहण पार्षद नेहा राघवेंद्र सिंह परिहार ने किया। इंडेन गैस एजेंसी पर भाजपा नेता डॉ आशीष पटैरिया ने ध्वजारोहण किया। उक्त समारोह में बीकेपी ग्रुप के सीईओ डॉ जितेंद्र पांडे प्राचार्य श्रीमति सुनीता जैन ,डॉ आशीष पटैरिया , श्रीमती योगिता पटैरिया ,अंकित पटेरिया , कनिका पटेरिया ,शैली लोधी , कीर्ति चौरसिया ,सौरभ सिरोहिया ,कोमल कोष्ठी , दीपक अहीरवार , अक्षय जैन ,अनमोल तिवारी ,महेंद्र लोधी , अमितेश तिवारी ,शिवांगी असाटी , उपेन्द्र कुशवाहा , जया चौबे ,निखिल श्रीवास्तव , नितेश जैन , दयाशंकर विश्वकर्मा , ज़हीन ख़ान रेखा सविता, सोनम भारती, धर्मेंद्र सैनी ,शुभांशु तिवारी ,निधि पाठक, नेहा चौरसिया , प्रियंका राजपूत , निकिता तोमर , रामस्वरूप राय , गौरी गुप्ता ,अजेंद्र बघेल, विभूति जैन ,अंजलि साहू , सुभाष बाथरी आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment