अब गीला-सूखा कचरा अलग-अलग करेगी कंपनी
सीएमओ ने दिये निर्देश, खबर का हुआ असर
सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग देने की व्यवस्था की गई कचरा गाडिय़ों में
27 नवम्बर को इवनिंग मिरर में कचरा गाड़ी में सूखा-गीला कचरा पृथक करने की खबर को प्रमुखता: से प्रकाशित किया था
श्रीराम सेन सागर। बुधवार को नगर निगम द्वारा निगमायुक्त आरपी अहिरवार के निर्देश से स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की तैयारियों के तहत् डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण करने वाले कचरा गाडिय़ों में सूखा कचरा एवं गीला कचरा अलग-अलग देने के लिये व्यवस्था की गई है। अभी तक कंपनी द्वारा गीला व सूखा कचरा गाडिय़ों में पृथक-पृथक नहीं किया जा रहा था। नगर निगम द्वारा कुछ दिन पहले अधिसूचना जारी कर गीला और सूखा कचरा अलग नहीं करने वालों पर दण्डात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये थे। 4 दिसम्बर को नगर निगम के सीएमओ द्वारा रेमकी कंपनी जो शहर के सभी वाडों से कचरा एकत्रित करने का कार्य कर रही है को गीला और सूखा कचरा पृथक-पृथक करने के निर्देश जारी किये हैं। पूर्व में गीला और सूखा कचरा पृथक-पृथक नहीं करने,कंपनी की गाडिय़ों में सूखा और गीला कचरा रखने की अलग-अलग व्यवस्था नहीं होने और जनता पर कार्यवाही की अधिसूचना के संबंध में समाचार का प्रकाशन प्रमुखता: से किया गया था। अब कंपनी की गाडिय़ों में कचरे को पृथक-पृथक रखने की व्यवस्था की गई है। जिसमें हरे रंग की डस्टबिन में गीला कचरा एवं नीले रंग की डस्टबिन में सूखा कचरा लिया जायेगा। नगर निगम आयुक्त ने रेमकी के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि शहर के सभी वार्डो में कचरा गाडियों में अलग-अलग डस्टबिन में सूखा एवं गीला कचरा लिया जाय। उन्होने इस संबंध में सभी आवष्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिये है। अब सागर गारवेज फ्री सिटी के रूप में जाना जायेगा। इस संबंध में नगर निगम के अधिकारी प्रतिदिन प्रात: भ्रमण के दौरान घर-घर जाकर लोगों को सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग देने हेतु समझाईस दे रहे है। जिसके अनुकूल परिणाम सामने आ रहे है और लोग जागरूक होकर सहयोग कर रहे है।
Comments
Post a Comment